फ्रेंडली मैच में विद्युत विभाग ने दिया जूनियर रूण को झटका
इंजीनियर पवनकुमार ने शानदार 104 रन बनाए
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। गांव रूण में चल रही नाइट प्रतियोगिता में दूर-दूर से आ रही ग्रामीण और शहरी टीमें अपना दमखम दिखा रही है। इसमें शुक्रवार रात्रि में एक फ्रेंडली मैच खेला गया। कार्यक्रम सहयोगी नरेंद्र फौजी, सुनील ट्रेलर और दिनेश पूर्व सरपंच, नाथूराम गोलिया ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में मूंडवा डिस्कॉम टीम और जूनियर रूण के खिलाड़ियों के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया, जिसमें डिस्कॉम की टीम मूंडवा सीनियर इंजीनियर और टीम कोच अजीतकुमार पांडे के निर्देशानुसार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी, जिसमें जूनियर इंजीनियर पवनकुमार कुमावत ने शानदार शुरुआत करते हुए 104 रन की पारी खेलते हुए 8 छक्के और 11 चौके लगाकर टीम ने कुल 151 रन बनाए और बाद में 3 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए पवनसुत बनकर उभरे। दर्शकों ने इनके छक्के लगाना देखकर इनका और उनकी टीम का मनोबल बढ़ाया। जवाब में जूनियर रूण की टीम 104 रन ही बना पाई और यह मैच डिस्कॉम की टीम ने 47 रन से जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच जूनियर इंजीनियर पवनकुमार कुमावत को दिया गया। कॉमेंटर श्रवण गोलिया और मोहम्मद तारीफ ने बताया कि इस डिस्कॉम टीम में सुरेशकुमार, मुकेशकुमार, हेमसिंह राठौड़, रामसिंह मीणा, मुकेश शर्मा, गोविंद, विजय, महेद्र राठौड़, सुधाकर और रंजीत ने भी शानदार मैच खेला। इस मौके पर सहदेव गोलिया, घनश्याम खजवाना, धर्माराम फौजी, आजम नागौरी, महेश बटेसर, सुरेंद्र उपाध्याय, सुरेश लालरिया, परमेश्वर भाकर, हुकमसिंह, ईश्वर सिंह शेखावत, टॉमी बंजारा और सुनील दाधीच सहित काफी क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। रवि गोलिया और परसाराम डुकिया ने बताया ने बताया रूण नाइट प्रतियोगिता में रियांबड़ी, जनाणा, बासनी सेजां भोमियासा इलेवन ने शुक्रवार रात्रि में मैच जीते।