मूंडवा क्षेत्र के 7 शिक्षकों को जिला स्तर पर किया गया सम्मानित, मूंडवा पहुंचने पर किया अभिनन्दन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
मूंडवा क्षेत्र के 7 शिक्षकों को जिला स्तर पर किया गया सम्मानित, मूंडवा पहुंचने पर किया अभिनन्दन

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा के छह शिक्षकों सहित मिरजास के एक शिक्षक को भामाशाहों को प्रेरित करने के उपलक्ष में जिला स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाजू में भामाशाहों को प्रेरित करने और खुद की तरफ से विद्यालय में भामाशाह की भूमिका निभाने के लिए गाजू के प्रधानाचार्य सतारखान कायमखानी और विद्यालय के शिक्षक रामकिशोर भाकर, सतीश मिर्धा, भूराराम लामरोङ, राधाकिशन भाकर और देवाराम बालाजी कॉटन मिल को नागौर में जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में ‘‘शिक्षा श्री’’ सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिरजास के शिक्षक गजेन्द्र गेपाला को भी सम्मानित किया गया।

सम्मानित ‘शिक्षा श्री’ शिक्षकों का श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर में स्वागत

‘शिक्षा श्री’ की उपाधि से सम्मानित मूंडवा ब्लॉक के शिक्षकों का मूंडवा पहुंचने पर श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर में पधारने पर उनका अभिनंदन किया गया तथा मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य दयानंद गेपाला ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग नागौर द्वारा मूंडवा ब्लॉक के सतार खान कायमखानी, सतीश राम मिर्धा, पुरुषोत्तम रांकावत, राम किशोर भाकर, राधाकिशन भाकर व गजेंद्र गोपाला को नागौर में हुए कार्यक्रम में ‘शिक्षा श्री’ उपाधि से नवाजा गया। यह सम्मान इन शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय में स्वयं भामाशाह बनकर विद्यालय विकास में अपना योगदान देने पर दिया गया था। इन प्रेरणास्पद शिक्षकों का सम्मान कर वागीश्वरी विद्या मंदिर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम में संतोष दांगी, रामाकांत शर्मा, रामकरण सोनी, सत्यनारायण टेलर, नीलम शर्मा आदि मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:22