खेलो से विधार्थियो का मनोबल बढ़ता है- कानाराम पालियाल,
संखवास मे दो दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। संखवास मे सोमवार को दो दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता कानाराम पालियाल खींवसर, मूंडवा प्रधान प्रतिनिधि रेवंतराम डांगा, रालोपा नेता राजेंद्र डूकिया ने आयोजन का शुभारंभ किया।
उद्घाटन मैच संखवास और खजवाना के मध्य खेला गया जिसमें संखवास टीम विजेता रही, इसी क्रम मे अतिथियों द्वारा संखवास के राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता कानाराम पालियाल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि खेल हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है तथा अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी खेलो के माध्यम से प्रतिभाए अपना और अपने देश का सम्मान बढ़ाती है तथा विधार्थी जीवन मे खैलो मे ली गई रूची ही एक दिन बड़े स्तर पर गौरवान्वित करती है।
इसी क्रम मे अतिथि राजेंद्र डूकिया ने संबोधन मे कहा कि हमे राजनीति से परे उठकर ग्रामीणो को भी खिलाड़ियों की.हर संभव मदद करनी चाहिए। जिससे प्रतिभावन छात्रों को अवसर मिलता है तथा रेवंतराम डांगा ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी महावीर जांगिड़ और आयोजनकर्ता राकेश प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को होगा जिसमें अतिथियों द्वारा विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा।
यह रहे मौजूद
जनप्रतिनिधि भंवरलाल निम्बड, भीखाराम मेघवाल, ऊर्जाराम जेठू, अर्जूनराम ईनाणियां, गंगासिंह बड़गुर्जर, शिवदयाल खुड़खुड़िया, औमप्रकाश गौड़, रविंद्र तालेपा, सुखदेव सेरड़िया, विमला चौधरी, शोभा देवी, सुरेंद्र बोराणा, महेन्द्र देवासी सहित ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।