Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

‘मैंने खूंटा गाड़ दिया, तो मोदी भी नहीं हिला सकते’, बीजेपी नेता ओम माथुर बोले- खूबसूरत होगा सीएम का चेहरा, परबतसर में आक्रोश रेली में जुटी भारी भीड़, मानसिंह को दिखाई हरी झंडी

‘मैंने खूंटा गाड़ दिया, तो मोदी भी नहीं हिला सकते’,

बीजेपी नेता ओम माथुर बोले- खूबसूरत होगा सीएम का चेहरा,

परबतसर में आक्रोश रेली में जुटी भारी भीड़, मानसिंह को दिखाई हरी झंडी

परबतसर। ‘किसी तरह की गलतफहमी मत पाल लेना। जयपुर वाले कैसी भी लिस्ट भेजें, मैं हर गांव की एक-एक नस जानता हूं, ध्यान राखजो। कोई और गलतफहमी मत पाल लेना। अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति में हूं। कार्यकर्ताओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं। मैं जहां खूंटा गाड़ दूंगा, वहां मोदी भी कुछ नहीं हिला सकते।’ यह बात केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओमप्रकाश माथुर ने परबतसर के चित्रकूट गार्डन में आयोजित जन आक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि यह मेरे लाडले हैं। मुझे नमस्ते करते हैं, मुझे 4 साल से ज्यादा रहना नहीं है। मेरे होर्डिंग ज्यादा लगा दिए। इस गलतफहमी से दूर हो जाओ। कम से कम आप कार्यकर्ता दूर हो जाओ। पार्टी जो भी तय करे। आपको पूरी ताकत के साथ उस व्यक्ति के साथ लगना है। माथुर ने अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया को हरी झंडी देते हुए उनकी प्रशंसा की और आयोजित विशाल रैली की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि किनसरिया पहले भी दो बार विधायक रहे हैं। मेरे लिए तो आज भी यही विधायक हैं और आने वाले विधायक तो वे ही होंगे। उन्होंने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताया.
सुन्दर होगा मुख्यमंत्री का चेहरा
एक तरह से ओमप्रकाश माथुर ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव का ऐलान जैसा किया, जिसे लेकर पूरे जिलले के कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर अस्पष्ट तस्वीर को साफ करने के प्रयास दिखाई देने लगे। रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे को लेकर माथुर ने कहा कि हमें तो केवल कमल का फूल लेकर आने वाले उम्मीदवार को ही जितवाने की सोचना है। पार्टी का चेहरा कोई भी हो सकता है, लेकिन जो भी चेहरा होगा, बहुत खूबसूरत होगा। चेहरा कौन होगा यह सिर्फ पार्लियामेंट्री बोर्ड ही तय करेगा। किसी ने सोचा था क्या महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बनेंगे। इसलिए कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इसकी चिंता छोड़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोर-शोर से जुट जाएं।
गहलोत खोलेंगे पॉलिटिकल इंस्टिट्यूट
इस दौरान ओम प्रकाश माथुर ने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 4 साल के कुशासन से राजस्थान की जनता परेशान हो गई है। भ्रष्टाचार से लेकर पेपर लीक की घटनाओं ने हर वर्ग की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जबकि केंद्र कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में विभिन्न ऐतिहासिक काम किए है। इसलिए फिर से राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं और सुशासन लेकर आएं। माथुर ने कहा- कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को लॉलीपॉप दिया। उन्होंने चुनाव से पहले काफी मेहनत की थी, लेकिन जब कांग्रेस सत्ता में आई, तब कोई और मुख्यमंत्री बन कर बैठ गया। अब तो पार्टी में बगावत करने वाले अशोक गहलोत ही पॉलिटिकल इंस्टिट्यूट खोलने की बात कर रहे हैं। जबकि उनके लिए दिल्ली से पर्यवेक्षक आए। तब उन्होंने 90 एमएलए को होटल भेज दिया। कहा यहां आने की जरूरत नहीं वहीं मौज करो। अब ऐसे लोग राजनीति सिखाएंगे।
ये सब रहे उपस्थित
परबतसर की इस रैली में ओमप्रकाश माथुर को 51किलो की फूलमाला पहनाई गयी. कार्यक्रम के दौरान १०० लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. रैली में प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर,  मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, परबतसर के पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, लाडनूं के पूर्व विधायक मनोहरसिंह, डीडवाना से पार्टी प्रत्याशी रहे जितेन्द्र सिंह जोधा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, भाजपा के लाडनूं विधानसभा संयोजक उमेश पीपावत,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. रजनी गावड़िया, महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, महिला मोर्चा की सुनीता रान्दड, दलपत सिंह रुनिजा,  भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नीतेश माथुर, गिरिराज पारिक, इब्राहिम खां नसवाण, भाजपा सहकारिता मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री जगदीश यायावर, ब्रह्मानन्द शर्मा, रामस्वरूप सोलंकी डीडवाना, अजित सिंह नैनिया,  आदि प्रमुख रूप से सभा में उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy