Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

लाडनूं में नई मतदाता सूचियों में कुल मतदाता 2 लाख 62 हजार 529 हुए, राजनैतिक दलों के साथ बैठक में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन, सूचियों दलों को उपलब्ध करवाई

लाडनूं में नई मतदाता सूचियों में कुल मतदाता 2 लाख 62 हजार 529 हुए,

राजनैतिक दलों के साथ बैठक में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन, सूचियों दलों को उपलब्ध करवाई

लाडनूं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र लाडनूं की निर्वाचक नामावलियों की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूचियों के बारें में विशेष बैठक आयोजन यहां उपखंड कार्यालय में राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी एवं इण्डियन नेशनल काग्रेंस पार्टी के प्रतिनिधि एवं चुनाव शाखा के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूचियों का एक-एक सेट एवं पीडीएफ फाईल्स की एक डीवीडी तैयार कर सुपुर्द की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र लाडनूं के समस्त 235 मतदान केन्द्रों पर अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों का बीएलओं द्वारा पठन किया गया। इनमें विधानसभा क्षेत्र लाडनूं की अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में कुल 2 लाख 62 हजार 529 मतदारताओं में से पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 978 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 27 हजार 550 एवं 1 अन्य श्रेणी का मतदाता सम्मिलित हैं। आयुवर्ग वार मतदाताओं की संख्या पर भी बैठक में चर्चा की गई।

11,280 नए मतदाता जुड़ें, 3071 नाम काटे गए

विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 अभियान के दौरान मतदाता सूचियों में 11 हजार 280 नए मतदाताओं का पंजीकरण शामिल है। इन नए मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 5370 एवं महिलाओं की संख्या 5910 रही एवं 3071 मृत, दौहरी एंट्री, मिंसिग एवं स्थानान्तरित मतदाताओं के नामों को सूचियों से पृथक किया गया। 3814 मतदाताओं के नाम संशोधन किये गये। विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में मतदाता सूचियों के प्रारूप के प्रकाशन से पूर्व 18-19 आयुवर्ग में 4303 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 अभियान के तहत बीएलओ एवं निर्वाचन टीम द्वारा सघन घर-घर सर्वे कर युवाओं के नाम जोड़े गए, जिससें अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में 18 से 19 आयुवर्ग के कुल 10 हजार 521 युवा मतदाताओं के नाम दर्ज है।

जुड़ते रहेंगे नए मतदाताओं के नाम

एकीकृत मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के पश्चात् 17 प्लस आयुवर्ग के युवाओं के ऐसे मतदाता जो अर्हता तिथि 1 अप्रैल 2023, 1 जुलाई 2023 एवं 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें है, उन सभी पात्र मतदाताओं से सतत् प्रक्रिया के तहत प्रारूप-6 में अग्रिम आवेदन प्राप्त किये जा रहे है एवं जिन 17 प्लस आयुवर्ग के मतदाताओं के आवेदन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 अभियान के दौरान प्राप्त हुए है, उनके नाम निर्धारित अवधि को मतदाता सूचियों में स्वतः ही जुड़ जायेगें। नव पंजीकृत समस्त मतदाता जिनके युनिक मोबाईल नम्बर मतदाता सूची में अपडेट है, वे अपना ई एंड ईपिक जरिये वोटर हेल्प लाइन (वीएचए एप्प) एवं एनवीएसपी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है एवं अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची आमजन की सुविधा हेतु विभाग की वेब साईट पर अपलोड कर दी गयी है। जिसे वे दिये गये लिंक http://ems-raj-nic-in/electoralroll  पर जाकर अवलोकन कर सकते है। साथ ही जरिये वोटर हेल्प लाइन (वीएचए एप्प) एवं एनवीएसपी पोर्टल पर अपना विवरण मतदान केन्द्र व बूथ लेवल अधिकारी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मतदाताओं में लिंगानुपात बढा

विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में अंतिम प्रकाशित मतदाता सूचियों में लिंगानुपात 942 से बढ़कर 945 तथा मतदाता जनसंख्या अनुपात 667 से बढ़कर 687 हुआ है। साथ ही निर्वाचन विभाग के निर्देशों की अनुपालना में विधानसभा क्षेत्र लाडनूं के आम चुनाव 2018 के तहत जिन 20 मतदान केन्द्रों पर सबसे कम मतदान हुआ है, उन मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर बेसलाइन सर्वे बाबत जिला स्तर की टीम द्वारा संबंधित मतदान केन्द्रों के प्रगणक, बीएलओं व सुपरवाईजर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, ताकि प्रशिक्षित बीएलओ, प्रगणकों, सुपरवाईजर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढाए जाने हेतु पूर्व स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जाकर मत प्रतिशत बढाया जा सकें।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy