श्रमिकों को सुरक्षा और स्वास्थ्य तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी,
रूडीप द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
लाडनूं। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडीप) की सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई की ओर से चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम के तहत परियोजना श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सीवरेज परियोजना मय एस.टी.पी कार्य के तहत किए जा रहे कार्य के श्रमिकों को कैप यूनिट के शुभम सेन ने कार्यरत श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा सरकार द्वारा श्रमिकों के हितों को ध्यान रख चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि सभी श्रमिक साथी कार्यस्थल साईट पर कार्य करते समय सुरक्षा हेलमेट, जैकेट, सेफ्टी शूज एवम कॉविड के बचाव के लिए मास्क का उपयोग नियमित करे। इस अवसर पर सोशल सेफगार्ड के रवि कुमार ने सभी को श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया, जिससे वे सरकार की योजनाओ का लाभ ले सकें। कार्यक्रम में एल.एंड टी. की सोशल टीम के रामकिशोर, संतोष व नियाज ने श्रमिको का सुरक्षा की जानकारी दी। उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचने की जानकारी दी। यह कार्यक्रम आरयूआईडीपी अधिशाषी अभियन्ता दीपक मांडन के निर्देशन एवं कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र कुमार के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है।