राष्ट्रीय स्तर पर 30वें स्थान पर रहे सीए सिद्धार्थ का किया सीए संगठन ने सम्मान
लाडनूं। हाल ही में घोषित सीए फाइनल की परीक्षा परिणाम में राष्ट्रीय स्तर पर 30वां स्थान प्राप्त करने वाले लाडनूं के चौथी पट्टी निवासी सिद्धार्थ चोरड़िया पुत्र स्व. दिलीप चोरड़िया ने अपने सम्मान समारोह के अवसर पर कहा कि पिता का सपना पूरा करना ही लक्ष्य बन गया था व उन्ही के आशीर्वाद से यह संभव हो पाया। स्थानीय सीए संगठन द्वारा इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले लाडनूं के अन्य विद्यार्थियों शिवालिका गट्टानी पत्नी रजत गट्टानी और शीतल जांगिड़ पुत्री रामचंद्र जांगिड़ का भी स्वागत किया गया। क्षेत्र में कार्यरत सीए नीतेश माथुर, नोरतन प्रजापत, हर्ष शर्मा और राजेश जांगिड़ ने सभी नए सीए को बधाई दी। इस अवसर पर निम्बी जोधा से सीए चंचल सारड़ा और केनरा बेंक प्रबंधक पीयूष गोयल भी उपस्थित रहे।