ई-श्रम योजना के तहत पंचायत समिति वार लगाए जाएंगे शिविर, लाडनूं में शिविर 28 मार्च को
ई-श्रम योजना के तहत पंचायत समिति वार लगाए जाएंगे शिविर, लाडनूं में शिविर 28 मार्च को
नागौर। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं ई श्रम योजना के शिविर का आयोजन पंचायत समिति स्तर पर फरवरी एवं मार्च माह में होगा। सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि उक्त योजनाओं के तहत पंचायत समिति नागौर में 7 फरवरी को, मूंडवा में 9 फरवरी को, खींवसर में 14 फरवरी को, मेड़ता में 16 फरवरी को, रियां में 21 फरवरी को, भैरुन्दा में 23 फरवरी को, परबतसर में 28 फरवरी को लगाएंगे। डेगाना में 3 मार्च को, मकराना में 10 मार्च को, नावां में 14 मार्च को, कुचामन में 17 मार्च को, मौलासर में 21 मार्च को, डीडवाना में 22 मार्च को, लाडनूं में 28 मार्च को तथा जायल में 29 मार्च को 11 से 3 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में श्रमिकों का पंजीयन किया जाएगा।