दो परिवारों के रिश्तेदारों को बनाया सहकारी समिति के मतदाता, पद कब्जाने के लिए मचाई धांधली,
लाडनूं कृषक क्रय विक्रय सहकारी समिति में षड्यंत्र पूर्वक भारी धांधली को लेकर दिया ज्ञापन
लाडनूं। सहकारी समितियों के गठन, संचालन और निर्वाचन तक सभी स्तर पर धंधली होने के समाचार यदाकदा सामने आते रहते हैं। इसी प्रकार यहां लाडनूं कृषक क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. में धांधली किए जाने की जानकारी सामने आई है। इस समिति के सदस्यों ने बड़ी संख्या में राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन अधिकारी और समिति के निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर इस धंांधली को रोके जाने एवं वर्तमान अध्यक्ष को हटा कर एवं प्रशासक नियुक्त करके ही निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की है। समिति के वर्तमान अध्यक्ष पर धमकियां देने, धांधली बरते जाने व पद पर कब्जा जमाए रखने की साजिश रचे जाने के आरोप भी ज्ञापन देकर लगारए गए हैं।
90 प्रतिशत लोगों को किया मताधिकार से वंचित
समिति के सदस्यों रामदेव जाट सिकराली, राजूराम बिड़ियासर रताऊ, पन्नाराम भामू रोडूद्व नवरत्नदखीचड़ निम्बी जोधां, झूमर राम, सुखाराम, बोदूराम, बिड़दाराम, रामनिवास, भोलाराम, जेठाराम, हरचन्दराम, जगदीश, भगीरथ, मालाराम, दानाराम, भंवरदास, सुमंगल, प्रह्लाद, रेखाराम आदि ने अपने ज्ञापन में बताया है कि इस समिति में पिछले 10 सालों से लगातार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाए व्यक्ति जगन्नाथ बुरड़क ने नियोजित षड्यंत्र द्वारा समिति के 310 सदस्यों में से 90 प्रतिशत को अपने मताधिकार से वंचित कर दिया है। इन्होंने सेल्समैन पूर्णाराम के साथ मिलीभगत करके दोनों के परिवारों व रिश्तेदारों को ही मताधिकार के लिए उपयुक्त बनाया है। समिति के निर्वाचन अधिकारी राजीव काजोत द्वारा मतदाताओं की सूचि चस्पा किए जाने के बाद समिति के सदस्यों में गुस्सा भर गया और ज्ञापन देकर उन्होंने विरोध जताया है।
210 सदस्यों के नाम मतदाता सची से बाहर किए
इन लोगों ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने सभी सदस्यों को अंधेरे में रख कर बिना किसी सूचना के गुपचुप तरीके से हिस्सा राशि को बढा कर 500 से 1000 रूपए कर दिया। इसके बाद अपने ही परिवारजनों-रिश्तेदारों की रसीदें काट कर उन्हें ही मताधिकार के लिए उपयुक्त माना और मात्र 36 व्यक्तियों को ही मताधिकार के लिए उपयुक्त माना। जब इसका पता अन्य सदस्यों को लगा तो करीब 210 सदस्यो ंने अपनी हिस्सा राशि 31 जनवरी से पूर्व जमा करवा दी। परन्तु मंगलवार को गुपचुप रूप से अंतिम मतदाता सूचि का प्रकाशन किया गया तो उसमें मात्र 36 सदस्य ही शामिल किए गए। यह सूचि चस्पा करने वाले अधिकारी चुपचाप चस्पा करने के बाद वहां से गायब हो गए। अब वंचित रहे सभी सदस्यों का आरोप है कि जब 31 जनवरी को उन 210 लोगों ने अपनी बढी हुई हिस्सा राशि जमा करवा दी तो इससे बौखलाकर समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ बुरड़क ने उन्हें स्पष्ट धमकी दी कि वे कुछ भी कर लें तो भी उनको वोट नहीं देने दिए जाएंगे। अध्यक्ष पद पर रहते हुए इस प्रकार से चुनाव को प्रभावित करना और सदस्यों को धमकियां देना चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन है और पद का दुरूपयोग है। ऐसे में अध्यक्ष पर से हटाया जाकर और समिति पर प्रशासक की नियुक्ति की जाकर तत्पश्चात ही चुनाव प्रक्रिया करवाई जावे तथा अपनी हिस्सा राशर््िा जमा करवाने वाले सभी 246 सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग किए जाने की बनुमति प्रदान करके मतदाता सूचियों का प्रकाशन फिर से करवाए जाने की मांग की है।
इनका कहना है- चुनाव की घोषणा के बाद बने है सदस्य
चुनाव की घोषणा होने के बाद सदस्यता शुल्क जमा करवाने और सदस्य बनने वाले को मताधिकार नहीं रहता है। सदस्य बनाने के सम्बंध में मैंने खुद जयपुर में शिकायत की कि चुनाव की घोषणा होने के बाद भी सदस्य बनाए जा रहे हैं, इस पर यहां सोसाइटी में चुनाव अधिकारी के पास आदेश भी आ गया। जो 36 सदस्य हैं, वे अप्रेल 2022 में ही बन चुके थे। नियमानुसार चुनाव की घोषणा होने के 30 दिन पहले ही सदस्य बन सकते हैं। इस समिति के चुनाव की घोषणा 19 जनवरी को ही हो चुकी थी और इनकी सदस्यता की रसीदें 27 जनवरी और उसके बाद काटी गई है। इस समिति के चुनाव प्रत्येक पांच साल से होते हैं, लेकिन इस बार करीब 8 साल से चुनाव होने जा रहे हैं। पांच साल पहले ही समिति का सदस्यता शुल्क 500 रूपयों से बढा कर 1000 रूपए कर दिया गया था। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से वैधानिक है और इसमें कोई धांधली नहीं की गई है।
– जगन्नाथ बुरड़क, अध्यक्ष, लाडनूं कृषक क्रय विक्रय सहकारी समिति, लाडनूं।