किसानों ने तहसील कार्यालय परिसर में किया धरना प्रदर्शन,
प्रशासन ने कहा, गिरदावरी भेज दी, क्राॅप कटिंग करवा कर राहत दी जाएगी
लाडनूं। संयुक्त किसान मोर्चा एवं समस्त सामाजिक संगठनों की ओर से रबी फसल में हुए नुकसान को लेकर यहां तहसील परिसर में किसानों ने प्रदर्शन किया और फसलों के नुकसान के लिए क्रॉप कटिंग कर किसानों को उचित मुआवजा देने एवं फसल बीमा का लाभ देने की मांग को लेकर तहसील में पड़ाव डाल कर बैठ गए। अवकाश के कारण तहसील कार्यालय बंद होने और अधिकारियों की गैरमौजूदगी के बावजूद किसान तहसील परिसर में लगातार दो घंटांे तक जमे रहे। बाद में अधिकारी के आने पर ज्ञापन व वार्ता के बाद धरना उठाया गया। प्रशासन की ओर से किसानों का आश्वस्त किया गया कि सभी किसानो की क्राॅप-कटींग सही होगी। सभी के बीमा क्लेम की सही रिपोर्ट करवाकर किसानों को राहत दी जायेगी। गिरदावरी रिपोर्ट मे सही रिपोर्ट भेज दी गई है। सरकार की ओर से सभी को मुआवजा दिया जायेगा। इससे पूर्व किसान छात्रावास में विशाल सभा एवं धरना-प्रदर्शन किया गया। संयुैत किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव ने धरना-प्रदर्शन के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक बड़ी लड़ाई है, जो सबको मिलकर लड़नी होगी। किसान विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। यह प्रदर्शन अलग-अलग मांगों से जुड़ा हुआ है और यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह वक्त सभी किसानों को एकजुट होने का है। सबको एक ही झंडे के नीचे आना होगा। किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाना चाहिए। किसानों को 8 घंटे निर्बाध बिजली मिलनी चाहिए। आवारा सुअर व पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस समस्या की समाधान किया जाना चाहिए। प्रदर्शन में किसान सभा के जिलाध्यक्ष भागीरथ यादव, किसान नेता भागीरथ नेतड़, पन्नाराम भामू, दुर्गाराम खीचड़, भंवरलाल जाट, बजरंगलाल चोयल, मोहनराम जानूं, हरिश मेहरड़ा लोडसर, जयश्री डुकिया, रामेश्वर लाल पटेल, चंदू डूडी, रामदेवराम, घासीराम, स्योराम आदि उपस्थित थे।