लाडनूं में दशहरा का विशाल मेला 12 अक्टूबर को होगा, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित,
दशहरा मेला समिति की वर्तमान कार्यकारणी यथावत रखा गया, ने सदस्य जोड़े जाएंगे और अर्थ संग्रह किया जाएगा
लाडनूं (kalamkala.in)। श्री दशहरा मेला समिति के तत्वावधान में लाडनूं में बड़े पैमाने पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध दशहरे मेले का आयोजन इस बार भव्य स्वरूप में आगामी 12 अक्टूबर शनिवार को शाम 4 बजे से करंट बालाजी मंदिर के सामने स्थित दशहरा मेला मैदान में किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर रविवार 8 सितम्बर को सेवक चौक स्थित प्राचीन सीताराम मन्दिर में दशहरा मेला समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष ललित वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मेले के अवसर पर रावण दहन के दौरान विशेष आतिशबाजी किए जाने के प्रस्ताव के साथ मेले को अधिक भव्य बनाने के सुझाव सभी सदस्यों से मांगे गए। समिति के प्रचार प्रभारी डाॅ. वीरेन्द्र भाटी मंगल ने बताया कि बैठक में मंत्री सुशील पीपलवा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए इस बार मेले में विशेष आतिशबाजी करने करने का आह्वान किया। कोषाध्यक्ष अभयनारायण शर्मा ने आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। इस बैठक में मेले को भव्य बनाने के लिए विभिन्न सुझाव मांगे गये।
सदस्य जोड़े जाने, हटाए जाने का प्रस्ताव पारित
समिति के संरक्षक बाबूलाल भोजक ने समिति के नए सदस्य बनाये जाने का सुझाव रखते हुए समिति के लिए नगर के गणमान्य लोगों से आर्थिक सहयोग लिये जाने का भी प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए नये सदस्य जोड़े जाने हेतु समिति एवं अर्थ संग्रह समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि जो सदस्य सक्रिय नहीं है, और समिति को जिनका कोई सहयोग नहीं है, उनके स्थान पर दूसरे सदस्यों को अवसर दिया जाना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी को पुनः दो वर्ष के लिए जिसमें अध्यक्ष ललित वर्मा, मंत्री सुशील पीपलवा व कोषाध्यक्ष अभयनारायण शर्मा को यथावत रखा गया है। इस अवसर पर पदमचन्द जैनाग्रवाल, सुबोध चन्द्र आर्य, तेजकरण सांखला, वेदप्रकाश आर्य, रामजी शर्मा, सीताराम टेलर, डाॅ. वीरेन्द्र भाटी मंगल, मदनलाल नाई आदि उपस्थित थे।