लोकसंत लादूबाबा की बरसी पर उमड़ा आस्था का भारी सैलाब,
अविस्मरणीय रही बाबा की 35वीं बरसी, भजन जागरण, समाधि पूजन, हवन, प्रसादी, आशीर्वाद आदि कार्यक्रमों में हजारों लोगों ने लिया भाग
लाडनूं (kalamkala.in)। जन आस्था के सैलाब के साथ बाबा लादूदासजी महाराज की 35वीं बरसी का भव्य व दिव्य धार्मिक आयोजन यहां मेगा हाइवे के डीडवाना रोड पुलिया के पास स्थित बगीची में किया गया। प्रख्यात वचनसिद्ध व कर्मप्रधान संतश्री लादूदास महाराज के बरसी कार्यक्रम में बाबा लादूदास चौराहा से बाबा लादूदास जी की बगीची के अंदर तक श्रद्धालुओं की बारी भीड़ गुरुवार को दिन भर उमड़ती रही। संत लादूदास सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस बरसी कार्यक्रम में बुधवार को रात्रि जागरण में साधु-संतों ने भजनों की सरिता बहाई। शरद रात्रि के बावजूद भजनों के दौरान बड़ी संख्या में आस्थावानों का जमघट लगा रहा और भक्तिरस का आनंद लिया। जागरण के बाद गुरुवार सुबह समाधि-पूजन किया गया और बाबा लादूदास जी की प्रतिमा के समक्ष हवन का आयोजन किया गया। सागर मल टाक और मोतीलाल सांखला ने दिन भर चले हवन में आहुतियां प्रदान की और हवन का संचालन किया। हवन और लादूबाबा के दर्शनार्थ महिला-पुरुषों की बारी भीड़ का तांता लगा रहा। इसी प्रकार प्रसाद में हजारों भक्तों ने दिन भर में खीर-जलेबी और साग-पुड़ी का जमकर लुत्फ उठाया। भंडारे में महिलाओं और पुरुषों को बैठा कर भोजन करवाने की पृथक-पृथक व्यवस्था की गई। लक्की डिफेंस अकेडमी के विद्यार्थियों और बड़ी संख्या में सनातन स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर समस्त व्यवस्थाएं संभाली और शानदार व व्यवस्थित-अनुशासित तरीके से समस्त जिम्मेदारियां पूर्ण की। कार्यक्रम गुरुवार शाम तक अनवरत जारी रहा। पूरे लाडनूं शहर ही नहीं आस-पास के गांवों से भी बरसी पर लोग उमड़े और बाबा के प्रति श्रद्धाभाव अभिव्यक्त किया।
लगा भव्य मेला, जुटे हजारों लोग
संस्थान के अध्यक्ष संतोष प्रजापत ने बताया कि बरसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांगलिया धूणी आश्रम पीठ के पीठाधीश्वर संत ओमदास जी महाराज तथा विशिष्ट अतिथि अड़कसर धूणी के पीठाधीश्वर श्री ओमदास जी महाराज उपस्थित रहे। यहां आयोजित सभी कार्यक्रमों में सभी जाति-धर्म के लोग बड़ी संख्या में शरीक हुए और लोकसंत लादूदास जी महाराज के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा प्रकट की। बगीची में दिन भर मेला लगा रहा। बाहर विभिन्न सामानों की दुकानें भी विभिन्न व्यावसायियों ने लगाई। बरसी के आयोजन में पन्नालाल टाक, सागर मल टाक, गुलाब चंद टाक, मनोज टाक, संतोष प्रजापत, मोतीलाल सांखला, पार्षद सुमित्रा आर्य, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश यायावर, बाबूलाल टाक, अनोपचंद सांखला, हनुमंत सिंह परिहार, रेवंत मल टाक, बाबूलाल सांखला, लक्ष्मीनारायण सांखला, राय बहादुर इंदौरिया, दीपचंद सैन, श्यामसुंदर स्वामी आदि बड़ी संख्या में जुटे रहे।