शहीद परिजनों एवं भूतपूर्व सैनिको की रैली 4 नवम्बर को,
रैली की तैयारियों को लेकर कलेक्टरेट में हुई बैठक
डीडवाना (kalamkala.in)। कलेक्ट्रेट सभागार में शहीद परिजनों एवं भूतपूर्व सैनिको की रैली का 4 नवम्बर को आयोजन किए जाने की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को रैली के सफल आयोजन के लिए निर्देश दिए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रैली के सफल आयोजन के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं, जिसमें जिला स्टेडियम की मरम्मत हेतु नगरपरिषद् डीडवाना, सेना को ईमित्र, सीएससी सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु एसीपी डीओआईटी, इंटरनेट व्यवस्था हेतु बीएसएनएल, पेयजल हेतु पीएचईडी, एक्स सर्विसमैन के रैली स्थल पर पहुंच हेतु वाहनों की व्यवस्था हेतु जिला परिवहन अधिकारी आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
आर्मी की स्पर्श सुविधा सेल गांव-गांव घूमकर कर रही है समस्या-निवारण
बैठक में सेना की ओर से मेजर प्रदीप कुमार, कमाण्डेट एवं नोडल ऑफिसर एक्स सर्विसमैन द्वारा रैली में की जाने वाली योजनाओं एवं तैयारियों की जानकारी दी गई तथा बताया कि एक्स सर्विसमैन की समस्याओं के निवारण हेतु आर्मी की स्पर्श सुविधा सैल द्वारा जिले के प्रत्येक गांव-गांव घूमकर उनकी समस्याओं का निवारण किया जा रहा है। बैठक में रैली के आयोजन स्थल पर एक्स सर्विसमैन व उनके परिजनों हेतु विभिन्न सेवाओं की व्यवस्था (केन्टीन, दस्तावेज सुधार, हेल्थ चेकअप इत्यादि) हेतु विचार-विमर्श किया गया। जिला प्रशासन की ओर से बैठक में उपखण्ड अधिकारी डीडवाना, सहायक अभियंता, नगरपरिषद् डीडवाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीडवाना-कुचामन, एसीपी डीओआईटी, अधीक्षण अभियंता सानिवि डीडवाना-कुचामन, अधिशाषी अभियंता अविविनिलि डीडवाना व सेना की ओर से मेजर प्रदीप कुमार, कमाण्डेट व अन्य आर्मी ऑफिसियल उपस्थित रहें।