70 छात्राध्यापिकाओं के दल ने किया शैक्षणिक भ्रमण,
आमेर, नाहरगढ, जलमहल आदि का भ्रमण कर किया ज्ञान वर्द्धन
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग की 70 छात्राध्यापिकाओं का एक दल शैक्षिक भ्रमण के लिए जयपुर गया। जयपुर में इन्होंने आमेर का किला, जलमहल, नाहरगढ़ का किला, बाईलोजीकल पार्क, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, बिड़ला मन्दिर आदि देखे और उनकी जानकारी प्राप्त की। छात्राध्यापिकाओं ने इतिहास, पुरातत्व, पुरातन कला, प्राकृतिक सौंदर्य, धर्म-संस्कृति आदि को प्रत्यक्ष देखा और उनके बारे में अपना ज्ञानवर्द्धन किया। वापसी में खाटूश्यामजी होते हुए श्याम मंदिर के दर्शन किए। संस्थान पहुंच कर छात्राध्यापिकाओं ने अपनी यात्रा को सफल बताया और कहा कि इस भ्रमण से उन्हें जितना ज्ञान अर्जित किया, वह पुस्तकों के अध्ययन से संभव नहीं था। उन्होंने हर वस्तु को नजदीक से और बारीकी से देखा और जाना। इस दल में विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन, शैक्षिक भ्रमण प्रभारी डॉ. सरोज राय, डॉ. अमिता जैन एवं कर्मचारी हीरालाल साथ रहे।