लाडनूं से एसी गाड़ी से प्रमुख धार्मिक स्थलों की तीन दिवसीय यात्रा शनिवार 20 जुलाई सुबह होगी लाडनूं से रवाना
लाडनूं (kalamkala.in)। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर लाडनूं से ओम आश्रम जाडन की यात्रा 20 जुलाई को सुबह 7:15 से रवाना होगी। यह ओम आश्रम दुनिया का आठवां अजूबा है। विश्व का ओम आकृति में बना शिवजी का पहला मंदिर है, जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है एवं 1008 अलग-अलग मुद्राओं में शिवजी की प्रतिमा लगी हैं। इसके दर्शन भाग्यशाली को होता है, वह भी गुरु पूर्णिमा के दिन। यहां पर विश्वगुरु महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंद पुरी जी का आशीर्वाद भी मिलेगा। यहां देश-विदेश के हजारों भक्तों का आवागमन होगा, उनका साक्षात्कार भी होगा।
इन प्रमुख स्थानों के हो सकेंगे दर्शन
यह यात्रा लाडनूं से शनिवार को प्रारम्भ होकर विश्वस्तरीय गौशाला नागौर, खेड़ापा धाम, जोधपुर होते हुए ओम बन्ना, पाली, ओम आश्रम जॉर्डन, नाथद्वारा, सांवरिया सेठ, चित्तौड़गढ़, हल्दीघाटी, पुष्कर, बुटाटी, सिद्धपीठ होते हुए वापस 22 जुलाई को शाम को या 23 जुलाई की सुबह लाडनूं पहुंचेंगे। यात्रा में खर्चा सभी का अपना-अपना लगेगा। यात्रा के लिए एयर कंडीशन गाड़ी रहेगी।