कॅरियर के लिए आवश्यक है कंप्यूटर का पर्याप्त ज्ञान- कमल बैद,
करिअर मंत्र संस्थान में निःशुल्क कंप्यूटर कोचिंग का शुभारंभ
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां करिअर मंत्र संस्थान द्वारा निःशुल्क कंप्यूटर कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशाखापटनम के प्रवासी एवं लाडनूं के समाजसेवी कमल बैद ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के युग में विद्यार्थियों को अपडेट रहने के लिए कम्प्यूटर शिक्षा अपने आप में महत्वपूर्ण होती है। कंप्यूटर एजुकेशन के बिना विद्यार्थी अधूरा ही है। भविष्य में उनके कॅरियर के लिए हर रोजगार के अवसरों में कंप्यूटर का पर्याप्त ज्ञान अति आवश्यक बन चुका है। उन्होंने इस अवसर पर अच्छा नागरिक बनने की आवष्यकता बताते हुए कहा कि किसी भी बड़े पद पर पहुंचने से कोई अच्छा नागरिक नहीं होता, इसके लिए जीवन को संवारना पड़ता हैं। सद्गुणों और सदाचार के समाने संपूर्ण उपलब्धियां भी फीकी होती है।
राजनीति में संस्कारों का क्षय चिंताजनक
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खान लाडवाण ने कहा कि इस संस्थान द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा के निःशुल्क प्रकल्प हर दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने भी सद्गुणों को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि राजनीति में हो रहा संस्कारों का क्षय अपने आप में चिंताजनक है। भविष्य में इसे रोकने के लिए शिक्षा में व्यवस्था की जानी जरूरी है। विशिष्ट अतिथि तेरापंथ महिला मंडल की पूर्व मंत्री नीता नाहर ने कहा कि शिक्षा के साथ ही कंप्यूटर हर क्षेत्र में आवश्यक है और रोजगार के अवसरों के लिए कम्प्यूटर ने बहुत सारी शाखाएं एवं नवीन अवसर प्रदान किए हैं। करिअर मंत्र संस्थान की सचिव सुनीता वर्मा ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में एडवोकेट इरफान खान, सूरजपाल रोड़ा, विशाल वर्मा, सेंट जेवियर स्कूल के निदेशक जय सिंह नादू, केशव पारीक, रोहित राज भोजक, शौकत खान, मनोज जांगिड़, ध्रुव दाधीच, धर्मेन्द्र स्वामी, आदि उपस्थित रहे।