बैंक से पीछा कर घर तक आए और खड़ी बाईक की डिक्की से 95 हजार निकाल कर हुए पार,
मात्र पांच ही मिनट में चोरों ने दिखा दी अपनी कारस्तानी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई उनकी शक्लो-सूरत
लाडनूं (kalamkala.in)। जलदाय विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी की मोटर साइकिल की डिक्की में रखे 95 हजार रुपयों को उसका पीछा करके आए अज्ञात चोरों ने मौका पाकर उड़ा लिया। यह रिटायर्ड कर्मचारी महेन्द्र सिंह (तीतरी) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 95 हजार रूपए निकलवाकर लाया और उन रुपयों को अपनी बाईक की डिक्की में रख कर रवाना हुआ। बैंक के बाहर से ही दो बाइकों पर सवार चार लोग उसके पीछे हो गए, इनके पीछे हो गए। महेंद्र सिंह ने करंट बालाजी मंदिर के पास मंगलपुरा स्थित अपने मकान के बाहर बाइक को खड़ा करके अंदर गए और केवल कुछ ही देर में वापस लौट आए, लेकिन इतनी देर में ही पीछे लगे चोरों ने रुपयों पर हाथ साफ कर डाला। सिर्फ 5 ही मिनट में महेंद्र सिंह ने वापस बाहर आकर बाईक की डिक्की संभाली, तो 95 हजार रुपए सारे गायब मिले। यह सब मात्र पांच मिनट के दरमियान ही घटित हो गया और अज्ञात चोर वहां से फरार हो चुके थे।
सीसीटीवी फुटेज में आ रहे हैं चोर नजर
इस वारदात की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और फिर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर उनके फुटेज चैक किए। इन सीसी टीवी फुटेज में वे अज्ञात चोर साफ नजर आ रहे हैं, पुलिस को उम्मीद है कि वे शीघ्र पकड़ में आएंगे। पीड़ित महेंद्र सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस थाना लाडनूं में दर्ज करवाई है, जिसकी पड़ताल की जा रही है।