लाडनूं पुलिस थाने में फिर फेरबदल,
थानाधिकारी का पद सीआई महीराम बिश्नोई ने संभाला, कहा, ‘नहीं चलने दूंगा आपराधिक गतिविधियां’
लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाना लाडनूं में थानाधिकारी के पद पर उथल-पुथल चलती आ रही है। कभी एक को लगाया जाता है और कुछ ही समय में हटाया जाकर दूसरे को लगा दिया जाता है। हाल ही में कुछ ही समय पहले यहां पदस्थापित सीआई राजेश कुमार डूडी के स्थान पर अब महीराम बिश्नोई ने कार्यभार संभाल लिया है। बिश्नोई पहले भी लाडनूं रह चुके थे। लाडनूं पुलिस थाने में थानाधिकारी सहित अन्य स्टाफ में भी फेरबदल किया गया है। गुरूवार शाम को सीआई बिश्नोई ने लाडनूं थाने में पदभार ग्रहण किया है। इस दौरान उन्होंने गणमान्य जनों व पुलिस स्टाफ की बैठक लेकर आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आपराधिक तत्वों व असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है। बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जायेगी। लाडनूं क्षेत्र में अपराध को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। गौरतलब रहे कि बिश्नोई पूर्व में फरवरी से अप्रेल तक लाडनूं थाने में सीआई के पद पर रह चुके हैं। एक बार फिर से उन्हें लाडनूं की कानून व्यवस्था संभालने का अवसर मिला है। उनके कार्य ग्रहण करने के साथ ही शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी हैं।