Download App from

Follow us on

अमरपुरा में 4 दिसम्बर को होगा माली समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह, वेबसाईट का शुभारंभ

प्रतिवर्ष हों सामाजिक व पारिवारिक संस्कारों को बल देने वाली गतिविधियां- सांसद गहलोत

अमरपुरा में 4 दिसम्बर को होगा माली समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह, वेबसाईट का शुभारंभ

नागौर। माली समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ सरकारी सेवा में चयनित समाज बंधुओं का भी बहुमान किया जाएगा। इस अवसर पर ‘प्रतिभा मंजूषा’ का भी प्रकाशन भी किया जाएगा। यह आयोजन संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा, नागौर के तत्वावधान में अमरपुरा, नागौर में उनके छठे पाटोत्सव के अवसर पर किया जाएगा।

इन प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान

संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज के स्मारक व देव मंदिर लोकार्पण के अवसर से प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी के तहत यह माली समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। अमरपुरा संस्थान के महासचिव राधाकिशन तंवर के अनुसार संस्थान के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के मार्गदर्शन में इस समारोह की कार्य योजना पर विचार किया गया। इसी के तहत रविवार 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के निमित्त ऑनलाइन प्रविष्टियां प्रारंभ कर दी गई है। संस्थान द्वारा जारी वेबसाइट के माध्यम से यह प्रविष्टियां भेजी जा सकेगी। इसमें कक्षा 10 के लिए 90 प्रतिशत, कक्षा 12 के लिए 92 प्रतिशत, स्नातक में बीएससी, तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा के लिए 80 प्रतिशत, कला व वाणिज्य स्नातक के लिए 75 प्रतिशत, विज्ञान व तकनीकी व व्यवसायिक अधिस्नातक के लिए 75 प्रतिशत तथा कला व वाणिज्य अधिस्नातक के लिए 70 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार मेडिकल व आयुर्वेद शिक्षा उत्तीर्ण समाज बंधु, नेट, जेआरएफ, आईआईटी, आईआईएम, सीए उत्तीर्ण करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान होगा। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार तथा विभिन्न निगम, बोर्ड में चयनित समाज बंधुओं के साथ-साथ राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले समाज बंधुओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

सभी प्रतिभाओं के परिचय सहित प्रकाशित होगी स्मारिका

संस्थान द्वारा इस अवसर पर प्रतिभा मंजूषा का भी प्रकाशन किया जाएगा। इसमें समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के फोटो सहित पूर्ण परिचय के साथ-साथ चयनित समाज बंधुओं, धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ समाज बंधुओं के विवरण के साथ साथ संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज के कृतित्व व व्यक्तित्व से संबंधित आलेख तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की सचित्र जानकारी भी प्रकाशित की जाएगी। इस निमित्त नागौर में कोषाध्यक्ष कमल भाटी के नेतृत्व में टीकम चंद कच्छावा, रूपचंद टाक, मांगीलाल गहलोत व राधेश्याम टाक की चार सदस्य कार्यालय टीम का भी गठन किया गया है। समाज की प्रतिभाएं व चयनित बंधु 10 नवंबर तक इस संबंध में ऑनलाइन प्रविष्टियां प्रेषित कर सकेंगे।

वेबसाइट का शुभारंभ

अमरपुरा संस्थान की वेबसाइट का हुआ शुभारंभ व लोकार्पण राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने किया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने कहा कि संस्थान द्वारा धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक के साथ ही शैक्षिक गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए सभी समाज बंधु व भामाशाहों का सहयोग अपेक्षित है। संस्थान के माध्यम से सामाजिक व पारिवारिक संस्कारों को बल देने वाली गतिविधियां प्रतिवर्ष हो, इसके लिए शिक्षाविदों व शिक्षकों का सहयोग सादर निवेदित है। संस्थान के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत द्वारा इस वेबसाइट के शुभारंभ पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अश्विनी आर्य जोधपुर विश्वविद्यालय और असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योत्सना भाटी राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर अतिथि थे।
अमरपुरा संस्थान के सह सचिव हरिश्चंद्र देवड़ा ने बताया कि अमरपुरा संस्थान के कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए संस्थान की वेबसाइट का निर्माण किया गया। इसी वेबसाइट के माध्यम से अमरपुरा संस्थान में होने वाले विविध कार्यक्रमों जैसे गुरु पूर्णिमा, लिखमीदास जी महाराज की पुण्यतिथि, विविध धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रम और प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पाटोत्सव की संपूर्ण जानकारी वेबसाइट के माध्यम से देखी जा सकती है।
अमरपुरा संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य पारसमल परिहार ने बताया कि इस वेबसाइट पर संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज की जीवनी, उनके भजन और अपने समाज में हुए विभिन्न समाज सुधारक एवं संतों का विवरण, संस्थान कार्यकारिणी, भूमि समर्पण निधि आदि अनेक विषय इस वेबसाइट के माध्यम से अद्यतन किया जाएगा। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले माली समाज राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए प्रतिभाओं के आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट www.sldamarpura.org पर लॉग इन करके ऑनलाइन कर सकते हैं, जिससे कि समय और श्रम दोनों की बचत हो। शुभारंभ के मौके पर संस्थान के महासचिव राधाकिशन तंवर, गोविंदराम टाक मनोहर सांखला गोलासनी, जेठाराम सांखला, मेड़ता के संग्राम सिंह, मोकलसर सरपंच बाबूलाल गहलोत, रामनिवास सांखला सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy