लाडनूं में होटल के पास से अवैध डोडा-पोस्त सहित एक मुलजिम को पकड़ा
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने यहां एक होटल के पास से अवैध नशीले द्रव्य डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। लाडनूं पुलिस थाने के उप निरीक्षक नारायण सिंह ने देवातड़ा भोपालगढ निवासी नैनाराम (35) पुत्र सुखाराम विश्नोई को एक कट्टे में भरे 888 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त पैकेट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लाडनूं के होटल गुरू कृपा के सामने से उसे अवैध मादक द्रव्य के साथ पकड़ा। यह कार्रवाई पुलिस गश्त में निकले एसआई नारायणसिह ने पुलिस जाप्ता में कांटेबल अजय कुमार, अमरसिंह, सुखाराम, आमीन खां, शाकीर एवं वाहन चालक कृष्ण कुमार के साथ मिल कर की। एसपी के आदेशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत गश्त के दौरान गुरुकृपा होटल के पास एक शख्स दाहिने हाथ में एक प्लास्टिक का कट्टा लिए खड़ा मिला, जो पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर तेजी से जाने लगा। शक होने पर उसका पीछा कर रोका। उस व्यक्ति नैनाराम पुत्र सुखाराम विश्नोई निवासी देवातडा थाना भोपालगढ के पास प्लास्टिक के कट्टे में डोडा पोस्त मिला। धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त को वजन करके जब्ती की कार्रवाई की गई। कट्टे सहित वजन 926 ग्राम और केवल डोडा पोस्त का वजन 888 ग्राम पाया गया। संभावना है कि वह यहां सप्लाई करने के लिए यह नशीला पदार्थ लेकर आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।