अणुव्रत आचार संहिता जीवन में उतरने पर ही उत्थान संभव- साध्वीश्री प्रमिला कुमारी,
लाडनूं में किया गया अणुव्रत कैलेंडर 2025 और ‘बच्चों का देश’ मासिक पत्रिका का विमोचन
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां पहली पट्टी स्थित ऋषभद्वार भवन में वृद्ध साध्वी सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री प्रमिला कुमारी के सान्निध्य में अणुविभा राजसमंद से प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘बच्चों का देश’ एवं अणुव्रत कलैण्डर 2025 का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए साध्वीश्री प्रमिला कुमारी ने कहा, जब जीवन में अणुव्रत आचार संहिता उतरेगी, तभी व्यक्ति, राष्ट्र और समाज का उत्थान होगा। उन्होंने बच्चों में नैतिक जागरण को बहुत जरूरी बताते हुए कहा कि ‘बच्चों का देश’ पत्रिका से बच्चों में छोटी-छोटी कहानियों से परिवर्तन आ सकेगा। कार्यक्रम को चेन्नई की मीडिया प्रभारी शांति दुधोड़िया, राजेन्द्र खटेड़, नवीन नाहटा तथा महिला मंडल मन्त्री राज कोचर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में शिक्षक नथमल जांगिड़ ने अणुव्रत समिति के कार्यक्रमों में शामिल होने की सहमति प्रदान की। कार्यक्रम में बचपन स्कूल से हर्षिता जैन, जे.वी.एस एकेडमी से सुनील मारोठिया, लाड मनोहर स्कूल से महेश शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकलिया से सौरभ नाहटा, सुजला मीडिया से सुखदेव शर्मा, भंवरलाल वर्मा, उपाध्यक्ष सपना भंसाली, कोषाध्यक्ष प्रेम बैद, अनिता चोरड़िया, राजू पगारिया, राजेश बोहरा, संजय मोदी, विनोद बोकडिया नीता नाहर, प्रेम बाई आदि अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शांतिलाल बैद ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन पार्षद रेणु कोचर ने किया।