मादक पदार्थो के प्रतिकार, चरित्र एवं जाति-सम्प्रदाय के बजाए गुणों के आधार पर मतदान करने का आह्वान,
अणुव्रत समिति ने भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को दी चुनाव शुद्धि अभियान की जानकारी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.com)। अणुव्रत समिति के तत्वावधान में व्यापक स्तर पर संचालित चुनाव शुद्धि अभियान के अंतर्गत शनिवार को लाडनूं के गौरव पथ पर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर अणुव्रत समिति लाडनूं के पदाधिकारियों ने नागौर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. ज्योति मिर्धा को चुनाव शुद्धि अभियान की जानकारी दी गई तथा उन्हें व उनके प्रमुख समर्थकों को अणवु्रत दुपट्टा ओढा कर सम्मान करने के साथ ही उन्हें चुनाव शुद्धि पोस्टर एवं आचार संहिता पत्रक भेंट किए गए। इस अवसर पर समिति के शांतिलाल बैद, डा. वीरेंद्र भाटी, भाजपा नेता करणी सिंह, जगन्नाथ बुरडक, सुमित्रा आर्य, देवाराम पटेल, नवीन नाहटा, सिद्धार्थ (रूबल) जैन, राजेश बोहरा, संजय मोदी, विनोद बोकडिया, विनीत बोथरा, ऋषभ बोकडिया, सरोज प्रजापत, मनीषा शर्मा, अंजना शर्मा, प्रेम बैद, रेणु कोचर, संगीता नाहर, मधु भंसाली, इंदु जैन आदि उपस्थित रही।
अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान पोस्टर का विमोचन
इससे पूर्व दूसरी पट्टी स्थित वीतराग भवन में अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. वीरेन्द्र भाटी मंगल ने कहा कि आचार्य तुलसी ने राष्ट्र के नैतिक निर्माण के लिए चुनाव शुद्धि अभियान के माध्यम से सही चयन राष्ट्र का सही निर्माण का उद्घोष किया था। चुनाव शुद्धि अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमें ईमानदार, चरित्रवान, सेवाभावी, कार्यनिपुण, नशामुक्त, स्वच्छ छवियुक्त वाले उम्मीदवार को ही वोट देना चाहिए। समिति के संरक्षक शांतिलाल बैद ने कहा कि मतदाता भय और प्रलोभन में मतदान न करें। चुनाव के समय मद्य एवं मादक पदार्थो का प्रतिकार करे, चरित्र एवं गुणों के आधार पर मतदान का निर्णय करे, जाति व सम्प्रदाय के आधार पर मतदान न करे। अपराधी व भ्रष्टाचार में लिप्त उम्मीदवार को मतदान न करे। हिंसात्मक प्रवृत्तियों में लिप्त उम्मीदवार को मतदान न करे और न ही अवैद्य मतदान न करे। इस अवसर पर नवीन नाहटा, राजेश नाहटा, सिद्धार्थ जैन, रूबल बडजात्या, विनोद बोकडिया, प्रेम बैद, अनिता चैरडिया, संगीता नाहर, युवराज आदि उपस्थित थे।