लाडनूं बस स्टेंड पर पानी-पतासे वाले के ठेले पर भिड़े दो युवक, लाठी-डंडे चले, दोनों घायल हुए
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां बस स्टैंड पर दो युवकों में आपसी कहासुनी के बाद हुए झगड़े में परस्पर लाठी-डंडे चले और दोनों युवक घायल हो गए। शनिवार शाम हुई इस घटना में घायल दोनों युवकों को आसपास के लोगों ने यहां राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां वे चिकित्साधीन हैं। घायल युवकों में उम्मेद काजला (25) निवासी उत्तरादा जाटा का बास लाडनूं व तोफिक (18) निवासी जावा बास लाडनूं घायल हो गए। इस मारपीट में उम्मेद के सिर पर चोट लगी। बताया जाता है कि झगड़ा करने वाले दोनों युवक बस स्टैंड पर खड़े होने वाले पुचके के ठेले पर आए थे, जहां किसी बात को लेकर वे आपस में भिड़ गए। इन दोनों युवकों ने परस्पर कहासुनी के बाद एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से वार किया, जिसमें दोनों घायल हो गए। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। झगड़े की सूचना पर पुलिस थाना लाडनूं से हेड कांस्टेबल गोपाल राम मौके पर पहुंच गए और इस घटना के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।