नि: संतान व्यक्ति की सम्पत्ति हड़पने के लिए हमला कर चार दांत तोड़े,
बल्दू के व्यक्ति के साथ उसकी भाभी व भतीजे ने हमला कर पिटाई की
लाडनूं (kalamkala.in)। नि: संतान भाई की सम्पत्ति हड़पने के प्रयासों के सफल नहीं होने पर भाभी व भतीजे ने हमला करके चार दांत तोड़ डाले और बुरी तरह घायल करने की एक रिपोर्ट स्थानीय पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित भैराराम (40) पुत्र पुरखाराम गैट जाति जाट निवासी बल्दू 7 जुलाई को सुबह अपने खेत से काम करके घर लौटते समय अचानक अभियुक्त दिनेश पुत्र भींवाराम एवं उसकी माता तुलसी देवी पत्नी भींवाराम जाट निवासी बल्दू ने उस पर हमला कर दिया। दिनेश ने अपने हाथ में पहने चांदी के कड़े से मुंह पर वार करके उसके सामने के 4 दांत तोड़ दिए। पीड़ित को जमीन पर गिरा कर लात घुंसों से कमर व हाथ-पैरों पर चोटें पहुंचाई। उसके बायें हाथ की कलाई, दाहिने कान, चेहरे के अन्य हिस्सों पर तथा शरीर पर अनेक जगह चोटें पहुंचाई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। रिपोर्ट में बताया गया है कि अभियुक्तगण पीड़ित की सगी भाभी एवं भतीजा हैं एवं पीड़ित के कोई संतान नहीं होने से वे उसकी सम्पति पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी कारण वे रंजिश रखते हैं। पिछले लॉकडाउन में भी उसके साथ मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट उसने निम्बीजोधां चौकी में दी थी। पुलिस ने पीड़ित के शरीर पर लगी चोटों का चिकित्सा परीक्षण करवा कर मुलजिमों के विरुद्ध धारा 115 (2), 126 (2) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई राजेन्द्र गिला कर रहे हैं।