सोशल मीडिया का समाजसेवा कार्य के लिए बेहतरीन उपयोग,
निम्बी जोधां के लोगों ने व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर भीषण गर्मी में किया पशु-पक्षियों व पेड़-पौधों के लिए सराहनीय इंतजाम
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। सोशल मीडिया के दुरूपयोग की खबरें तो प्रायः सुनने व पढने को मिलती है। इन पर कोई गंदगी फैलाता है, कोई साम्प्रदायिकता पैदा करता है, जातिवाद तक करते हैं, राजनीतिक द्वेषता भी मुखरित की जाती है और परस्पर द्वेष-वैर की गंदगी का प्रसारण लोग अनायास ही सोशल मीडिया के माध्यम से कर डालते हैं। इस सबसे अलग निकटवर्ती ग्राम निम्बी जोधां में काफी समय से सोशल मीडिया का बेहतरीन उपयोग किया जा रहा है। व्हाट्सअप पर ‘निम्बी जोधां सम्पर्क’ ग्रुप इस सोशल मीडिया को परस्पर सम्पर्क से विविध सामाजिक व धार्मिक कामों को बहुत ही आसानी से आपसी सहयोग की बेहतर मिसाल में बदल देते हैं। इस ग्रुप में कुल 114 सदस्य जुड़े हुए हैं। इसके एडमिन गौरी शंकर अटल, श्याम सुन्दर पंवार, तेजराज सिंह जोधा व एडवोकेट कैलाश भगत हैं। इस ग्रुप में आपस में सुख-दुःख की सभी बातें शेयर की जाती है। सूचनाओं के आदान-प्रदान का यह बहुत ही बढिया माध्यम सिद्ध हुआ है। तीज-त्योंहार मनाने, कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने, व्यवस्थाओं के बारे में सलाह-मशविरा, काम के बटवारे आदि में यह ग्रुप काफी सहायक सिद्ध हुआ है।
एक आह्वान से हुआ पशु-पक्षियों व पेड़-पौधों के लिए 19 टैंकरों का बंदोबस्त
हाल ही में निर्जला एकादशी के अवसर पर गायों के लिए खेलियों में और पेड़-पौधों में पानी के टैंकर डलवाने का आह्वान इस ग्रुप में किया गया और उसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इस भीषण गर्मी में पेड़-पौधों और पशु-पक्षियों के लिए पानी की चिंता करने और आगे आकर पूर्ण सहयोग प्रदान करके इस काम को अच्छी तरह से करवाना इस ग्रुप की एक मिसाल कही जा सकती है। सम्पत सोनी के इस प्रयास से पानी के टैंकर डलवाने का काम लोगों के सहयोग से लगातार करवाया जा रहा है। इस आह्वान पर आनन्दीलाल सारड़ा द्वारा एक टैंकर व तेजपाल खीचड़ पुत्र हरदीनाराम खीचड़ द्वारा दो टैंकर पानी, मोतीलाल भंवरलाल तिवाड़ी द्वारा 2 टैंकर, रमेश सिंह राठौड़ लाडनूं द्वारा एक टैंकर, स्व. गौरीशंकर राठी की ओर से 2 टैंकर, शांतिदेवी पत्नी स्व. रामचन्द्र जांगिड़ की ओर से 2 टैंकर और गुप्तदान द्वारा अलग-अलग सज्जनों द्वारा 9 टैंकर पानी अब तक डलवाया जा चुका है और यह क्रम अभी तक जारी है। बुधवार को सुबह 11.30 बजे तक 19 टैंकर पानी इस निमित डलवाए जाकर इस श्रेष्ठ काम में लोगों ने अपनी आहुतियां प्रदान की है। व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर इस प्रकार समाजसेवा का काम करना बहुत ही सराहनी और लोगों के लिए अनुकरणीय है।