भामाशाह श्रीपाल सुरेश सबलावत व मूलचंद अमरावदेवी सबलावत का समारोह पूर्वक किया गया सम्मान, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेह के भवन का जीर्णोद्धार, रंग-रोगन करवा कर शिक्षा के लिए किया सहयोग

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भामाशाह श्रीपाल सुरेश सबलावत व मूलचंद अमरावदेवी सबलावत का समारोह पूर्वक किया गया सम्मान,

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेह के भवन का जीर्णोद्धार, रंग-रोगन करवा कर शिक्षा के लिए किया सहयोग

पवन पहाड़िया, पत्रकार। डेह (kalamkala.in)। डेह के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल रामेश्वर छंगाणी के अथक प्रयासों से विद्यालय के जीर्णोद्धार व रंग-रोगन का कार्य भामाशाहों से करवाने के सरकारी आदेश की क्रियान्विति के तहत डेह निवासी व जयपुर में व्यवसायरत, रेडी प्रिंट के मालिक स्वर्गीय हुलाशचन्द-मन्नी देवी सबलावत के पुत्र श्रीपाल सुरेश सबलावत व मूलचंद अमरावदेवी सबलावत द्वारा सम्पूर्ण कराए जाने पर आयोजित किए गए सम्मान समारोह में व्याख्याता लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि लक्ष्मी की कृपा होना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात है दिल का होना व उसका सही सदुपयोग होना। हमें गर्व है कि व्यापार वश जो भी व्यवसायी बाहर जाकर अपनी जन्मभूमि को नहीं भूलते हुए उसके कर्ज को उतारने की चिंता में जब-जब भी अवसर आता है, खुले हाथों से सहयोग करने को तैयार रहते हैं। इसी का प्रमाण यह विद्यालय है, जिसकी जीर्ण-शीर्ण अवस्था को मिटाकर उस पर सरकारी आदेश के अनुरूप रंग-रोगन करवाकर विद्यालय के सम्पूर्ण भवन व साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन को भी जीवन दान देकर आप श्रेष्ठी ने अनुपम कार्य किया है जिसके लिए विद्यालय परिवार सदा ऋणी रहेगा। विद्यालय परिवार की तरफ से भामाशाह मूलचंद अमरावदेवी सबलावत व श्रीपाल सुरेश सबलावत परिवार का बहुमान किया गया। इस अवसर पर सुरेश सबलावत ने बताया कि प्रिंसिपल रामेश्वर छंगाणी व समाज सेवी पवन पहाड़िया के अनुरोध पर ऐसे पुनीत कार्य में सहयोग का अवसर मिला यह हमारा सौभाग्य था।समारोह में विद्यालय के सुमित्रा गुर्जर, सनवर खान, मुकेश टाक, कमलेश सुथार, संगीता सांगवा, मुकेश घटेला, मुकेश टेलर, शुभम सिखवाल, सेवाराम चौधरी, रामनिवास चौटिया, सुनीता चौधरी, दिनेश सहित कई कस्बेवासी भी उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम का लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश वर्मा ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत