पिपराली में रामकथा वाचन और वैदिक हवन कार्यक्रम में टीम सहित शामिल हुए भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ा,
यूडीएच मंत्री खर्रा से भेंट की और पूर्व सांसद सुमेधानंद से लिया आशीर्वाद
लाडनूं/ पिपराली (सीकर)। महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वि जन्म शताब्दी समारोह में श्री श्याम गोशाला पिपराली की स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण होने पर पंच दिवसीय चतुर्वेद-शतकम् गोपाष्टि-महायज्ञ व श्री राम कथा में लाडनूं से भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ा कसूम्बी ने पहुंच कर भाग लिया तथा वहां सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती से भेंट करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही वहां आए नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भी बागड़ा ने मुलाकात की। पिपराली में इस अवसर पर बाहर से आए हुए आर्य समाज के वेदपाठियों का उन्होंने स्वागत-समान किया। इस अवसर पर पिपराली गांव के सरपंच सहित काफी जन उपस्थित थे। यह कार्यक्रम 5 दिन तक पिपराली गोशाला में चलेगा। इस अवसर पर टीम ओमप्रकाश बागड़ा लाडनूं के कार्यकर्ता तनसुख शर्मा, रामनिवास गर्ग, आनंद बागड़ा, अनिल पिलानिया, हेमंत भाटी आदि ने भी पहुंच कर यहां चल रहे रामकथा व वैदिक हवन में भाग लिया।