लाडनूं में भाजपा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को,
जलदाय मंत्री, किसान आयोग अध्यक्ष व ज्योति मिर्धा करेंगी सम्बोधित
लाडनूं (kalamkala.in)। लोकसभा चुनाव को लेकर करणी निवास मालासी रोड पर भारतीय जनता पार्टी का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार 23 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी जाकर इसकी रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा नेता करणी सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार डॉ. ज्योति मिर्धा, राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, लोकसभा प्रभारी जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी आदि सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन में लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्तागण भाग ले सकेंगे।