घर के ताले तोड़ कर गहने, नकदी व कागजात चुराए
लाडनूं (kalamkala.in)। जसवंतगढ पुलिस थाने में घर के ताले तोड़ कर सोने व चांदी के जेवरात तथा नकद राशि के साथ आवश्यक घर के व पर्सनल कागजात की चोरी करने की एक रिपोर्ट दर्ज की जाकर जांच प्रारम्भ की गई है। इस मामले में योगेश कुमार शर्मा पुत्र जितेन्द्रलाल ब्राह्मण ने रिपोर्ट देकर बताया है कि गत 24 अप्रंेल को उनके घर से 2 ताले तोड़ कर चोर सोने की सुतए कानों के झुमकेए अंगुठी व पाजेब 2 जोडी तथा 70.80 हजार की नगद राशि एवं कुछ आवश्यक दस्तावेज ;घर एवं पसर्नलद्ध भी चोर ले गए। पुलिस ने मामला धारा 380 आईपीसी के तहत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।