डीडवाना-कुचामन जिले में अवैध खनन के विरूद्ध अभियान चला कर सख्त कार्यवाही,
लाडनूं, परबतसर, नावां क्षेत्रों में टीम ने दी गई दबिश,
5 करोड़ की शास्ति वसूली गई, 2 डम्पर, 15 ट्रैक्टर एवं 2 जे.सी.बी. जब्त गई
डीडवाना (kalamkala.in)। राज्य में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत जिला डीडवाना कुचामन में सक्षम कार्रवाई की गई है।इस कार्रवाई में प्रशासन ने 5 करोड़ की शास्ति, 2 डम्पर, 15 ट्रैक्टर एवं 2 जे.सी.बी. जब्त की है।
1. अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला डीडवाना-कुचामन की तहसील व निकट ग्राम परबतसर में खनिज मेसनरी स्टोन का अवैध खनन करते हुए एक जे.सी.बी. मशीन को जब्त करते हुए दो खनन पिट्टो से 3360 मैट्रिक टन का मौका पंचनामा बनाया गया। साथ ही एक अन्य वाहन डम्पर खनिज मेसनरी स्टोन का जब्त किया जाकर पुलिस थाना परबतसर में सुपुर्दगी पर दिया गया।
2. अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की कार्यवाही के जिला डीडवाना-कुचामन की तहसील पबरसर के निकट ग्राम चीवली में खसरा संख्या 1 किस्म गैर मुमकिन भाकर में खनन पट्टा संख्या 09/2009 व 16/2007 द्वारा तीन खनन पिट्टों को चिन्हित कर उनसे लगभग 105441 मैट्रिक टन खनिज मेसनरी स्टोन का अवैध खनन किए जाने पर इनके विरूद्ध मौका पंचनामा बनाया गया। शासन के आदेश की पालना में निदेशालय द्वारा उक्त अवैध खनन की सटीक माप एवं आकलन ड्रोन सर्वे द्वारा किया जा रहा हैं।
3. अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की कार्यवाही के तहत जिला डीडवाना कुचामन की तहसील परबतसर के निकट ग्राम चीवली में स्थित क्रेशर के स्टोक का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मौके पर उपलब्ध कुल स्टोक 44660 मैट्रिक टन पाया गया एवं ऑनलाईन डीलर स्टोक 44115.18 पाया गया जिसमें 545 मैट्रिक टन का अन्तर पाया गया।
4. अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की कार्यवाही के तहत जिला डीडवाना कुचामन की तहसील लाडनू के ग्राम तंवरा व लोडसर में कुल 8 क्रेशरों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें मौके पर उपलब्ध स्टोक एवं ऑनलाईन स्टोक में कुल 789 मैट्रिक टन का अन्तर पाया गया, जिसके तहत इन पर कुल 4 लाख 36 हजार 150 रू. की शास्ति आरोपित की गई।
5. अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की कार्यवाही के तहत जिला डीडवाना कुचामन की तहसील नावां के निकट ग्राम हनुमानपुरा में खनिज मेसनरी स्टोन 35 मैट्रिक टन का अवैध खनन करते हुए एक जे.सी.बी मशीन जब्त किया जाकर पुलिस थाना, चितावा में सुपुदर्गी पर दिया गया। तथा एक अन्य प्रकरण में निकट ग्राम परबतसर में खनिज मेसनरी स्टोन का एक ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया जाकर पुलिस थाना, परबतसर में सुपुर्दगी पर दिया गया। साथ ही कार्यालय उपवन संरक्षक, नागौर द्वारा कुल 9 वाहन ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त किया जाना बताया गया हैं।