लाडनूं में तीन तलाक़ का मामला आया सामने-
मोबाइल पर तीन बार ‘तलाक-तलाक-तलाक’ कह कर पत्नी को छोड़ा,
विदेश जाने के बाद पति का रवैया बदला और आकर बोला, ‘उसने दूसरी शादी कर ली, तुमसे कोई रिश्ता नहीं रहा’
लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र में तीन तलाक़ कह कर पत्नी को हमेशा के लिए छोड़ देने का एक मामला सामने आया है। तहसील के मिंडासरी गांव में रहने वाली महिला रुबिना (21) पत्नी शाहरुख पुत्री ज्यान मोहम्मद जाति मुस्लिम भाट निवासी खिचिया बासनी तहसील डीडवाना ने जसवंतगढ़ पुलिस को इस बारे में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया है कि उसका निकाह शाहरुख पुत्र फारुक जाति भाट मुस्लिम निवासी खिचिया बासनी के साथ 29 नवम्बर 2015 को मुस्लिम विधि, शरीयत एवं प्रचलित रीति-रिवाज के अनुसार ग्राम मिण्डासरी में हुआ था। निकाह के बाद वह मई 2021 में ससुराल आने-जाने लगी। अक्टूबर 2021 में उसका पति शाहरुख विदेश कमाने चला गया। विदेश जाने के पश्चात उसने उसकी (अपनी पत्नी की) कोई खबर-सुध नहीं ली एवं उसे भरण-पोषण के लिये कुछ नहीं दिया। उसके साथ पति-पत्नी जैसा कोई बर्ताव नहीं किया तथा उसे फोन तक नहीं किया। गत 8 को उसे पता चला कि उसका पति शाहरुख विदेश से आ गया है, तो उसने मोबाईल व व्हाट्सअप नंबरों पर कॉल किया और आने के बारे में पूछा, तो मुल्जिम शाहरुख ने उसके साथ गाली-गलौच की और कहा कि उसने दूसरी शादी कर ली है और तुझे तलाक देता हूं एवं तीन बार फोन पर ही तलाक-तलाक-तलाक कहकर, कहा कि अब तुम मेरी पत्नी नहीं रही हो, मैं तुम्हारा पति नहीं हूं। हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं है, क्योंकि मैंने तुझे तीन तलाक दे दिया है। यह बात रुबिना ने अपने माता-पिता व परिवार के लोगों को बताई तो मुल्जिम के साथ उन्होंने समझाईश की, परन्तु उस पर कोई असर नहीं पड़ा। उसने वही तलाक देने की बात कहकर कहा कि तुमसे जो होता हो, कर लो। पुलिस ने यह मामला धारा 3/4 मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम 2019 में दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल श्यामलाल कर रहे हैं।