लाडनूं में तीन तलाक़ का मामला-
लाडनूं के आरिफ खिलजी ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाला, मकराना में दर्ज हुआ मुकदमा
लाडनूं (kalamkala.in)। तीन बार तलाक बोल कर एक विवाहिता को घर से निकाल देने के मामले में लाडनूं के एक युवक के खिलाफ मकराना पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। तीन तलाक़ का यह मामला दहेज की मांग के पूरा नहीं होने पर हुआ, जिसमें लाडनूं निवासी मोहम्मद आरिफ (32) पुत्र मोहम्मद बिलाल खिलजी ने अपनी पत्नी सिमरन को तीन बार ‘तलाक तलाक तलाक’ बोलकर अपने घर से निकाल दिया। नूरपुर निवासी सिमरन ने अपने पति मो. आरिफ खिलजी के विरुद्ध न्यायालय में इस्तगासा पेश किया, जिसमें न्यायालय के आदेश से पुलिस थाना मकराना में एफआईआर दर्ज की गई है। सिमरन ने इस इस्तगासे में बताया है कि उसकी शादी दिसंबर 2019 में लाडनूं निवासी मोहम्मद आरिफ (32) पुत्र मोहम्मद बिलाल खिलजी के साथ हुई थी। शादी के वक्त उसके पीहर वालों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था। शादी के बाद से ही उसके पति आरिफ सहित व ससुर बिलाल खिलजी, सास जैनब कम दहेज लाने को लेकर ताने देने लगे और दहेज में 2 लाख रुपए व बाइक लाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आरोपी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते और उससे मारपीट करने लगे। घर बचाने के लिए परिवादिया यह सब सहन करती रही। इस दौरान उसके एक पुत्र ने जन्म लिया। जिसका पूर्ण खर्च उसके माता पिता ने उठाया। इसके बाद अंत में आरिफ ने उसे तीन बार तलाक बोल कर घर से निकाल दिया।