लापरवाही से कार चला कर बाइक को टक्कर मार कर युवक को गंभीर घायल करने का मामला दर्ज
लाडनूं (kalamkala.in)। रतनगढ पुलिस थानान्तर्गत सीतसर निवासी राकेश (32) पुत्र बजरंगलाल मेघवाल ने लाडनूं पुलिस को यहां मारुति शो रूम के पास उसके बाईक सवार साले गणेश (28) पुत्र रामेश्वरलाल मेघवाल निवासी कोलासर (सुजानगढ़) को कार से टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर देने की रिपोर्ट पेश की है, जिसे दर्ज किया जाकर जांच शुरू की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है की उसका साला गणेश गत 3 नवम्बर को अपने काम से मोटर साईकिल लेकर लाडनूं आया हुआ था, जहां से मोटर साईकिल से वापिस अपने गांव कोलासर जा रहा था। लाडनूं से निकलते ही दोपहर करीब 1.30 बजे मारूति गाड़ी के शॉरूम से आगे पहुंचा, तभी आसोटा-पदमपुरा की तरफ सामने से आ रही चार पहिया गाड़ी किया सेल्टोस नं. आरजे 44 सीए 7245 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सही साईड में चल रही उसके साले की मोटर साईकिल नं. जीजे 16 सीआर 2098 को जोरदार टक्कर मार दी। इससे साले गणेश के सिर, पैर, हाथ और पूरे शरीर पर गम्भीर चोटें आई। उसे घायल हालत में राहगीरों ने अस्पताल पंहुचाया। जहां से सूचना प्राप्त होने पर वह मौके पर पहुंचा। अस्पताल में गंभीर होने से अपने साले को लेकर वह सीकर गया, जहां से उसकी हालत देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर के निम्स अस्पताल में उसका इलाज किया गया। उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने उसे रेस्ट की सलाह दी है एवं हर तीसरे दिन वापिस चैक करवाने को कहा है। इतने दिन इलाज में व्यस्तता के कारण इस दुर्घटना की रिपोर्ट अब दी गई है। पुलिस ने धारा 281, 125 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करके तफ्तीश हवाले सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र गिला जिम्मे की गई।