रक्तदान कर मनाया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस, बताया रक्तदान का महत्व
नागौर/ कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)।लाइफलाइन ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान के साथ राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लाइफ लाइन ब्लड बैंक के डॉ. मुकेश चौधरी ने बताया कि वैसे तो डॉक्टर्स के बारे में जितना कहें, उतना कम है, रुकती हुई सांसों को पुनः जीवन डालकर एक नया जीवन देते है डॉक्टर्स। इसीलिए उन्हे भगवान का रूप माना जाता है।
शनिवार सुबह चिकित्सक दिवस पर डॉक्टर महिपाल (सर्जन JLN हॉस्पिटल नागौर) ने लाईफ लाइन ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति का यह सामाजिक दायित्व है कि खुद रक्तदान करने के साथ-साथ अपने परिजनों, मित्रों व अन्य लोगों को भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान करके आप किसी अंजान को जीवनदान के साथ साथ स्वयं के स्वास्थ्य को भी उत्तम बना सकते है, क्योंकि रक्तदान करने से हमारे शरीर में कोलेक्ट्रोल की मात्रा नियंत्रित होती है। साथ ही ह्रदय सम्बंधित बीमारियां कम होती है। लाईफ लाइन ब्लड बैंक परिवार एवं डॉ. अर्जुन राम काला ने डॉ. महिपाल का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।