मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मौलासर दौरा 28 मई को,
किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और शिविरों का करेंगे निरीक्षण, जनसुनवाई की भी संभावना
डीडवाना। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मौलासर डीडवाना के प्रस्तावित कार्यक्रम 28 मई को रहेगा। इस दौरान वे किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और प्रशासन शहरों के संग अभियान और राहत शिविर का भी निरीक्षण करेंगे। इस सम्बंध में पूरा प्रशासन व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ है। एडीएम श्योराम वर्मा ने बताया कि सीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है और इस कार्यक्रम के दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर और राहत शिविर का निरीक्षण भी किया जाएगा। जहां आमजन की समस्याओं को भी सुना जा सकता है और जो कार्य अभी तक हुए हैं, उसकी प्रगति रिपोर्ट संबंधित विभाग के अधिकारी शिविरों में अपने साथ रखें व अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए तैयारियां करें।
सभी विभाग रखे अपनी हर रिपोर्ट तैयार
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्योराम वर्मा ने इस सम्बंध में तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक लेकर सभी प्रमुख विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट तैयार रखने के लिए कहते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा किसी भी विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की रिपोर्ट मांगी जा सकती है। अगर किसी प्रकार की कोई कमी रही, तो उसके लिए जो कार्रवाई होगी, उसके लिए संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी जिम्मेदार होंगे। एडीएम ने कहा कि इसके अलावा पानी-बिजली की समस्या को लेकर भी विभागीय अधिकारी और सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका अधिकारी को निर्देश दिया। वहीं, एसडीएम को निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारियों की मॉनिटरिंग की जाए और प्रगति रिपोर्ट ली जाए।