वार्डों में सफाई व्यवस्था, नरेगा कार्यों, डोर-टू-डोर ऑटो टीपर की पहुंच, शहर में नाले-नालियों की स्थिति आदि के नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश,
कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने नोडल अधिकारियों के साथ ली बैठक
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर बाल मुकुन्द असावा द्वारा जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी निकायों की सफाई व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, आंगनबाड़ी केन्द्रों इत्यादि के निरीक्षण हेतु नियुक्त नोड़ल अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक ली गई। बैठक में समस्त नोडल अधिकारियों को अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों/ शहरी वार्डों का सप्ताह में दो दिन निरीक्षण करने हेतु निर्देश प्रदान किये गए। आवंटित ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत में स्थित स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था, नरेगा कार्यों, स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति इत्यादि का निरीक्षण करने हेतु संबंधित नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये।
आवंटित शहरी वार्डों में सफाई व्यवस्था, नरेगा कार्यों, डोर-टू-डोर ऑटो टीपर की पहुंच, शहर में नाले-नालियों की स्थिति इत्यादि का का नियमित निरीक्षण करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों के निरीक्षण की मॉनिटरिंग ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए समस्त नोडल अधिकारियों को वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये कि वे पोर्टल पर अपनी आईडी पासवार्ड क्रिएट कर, अपनी निरीक्षण रिपोर्ट मय निरीक्षण स्थान के फोटो के साथ पोर्टल पर अपलोड करें। बैठक के दौरान जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (मुख्या) जगदीश प्रसाद गौड़, उपखण्ड अधिकारी विकास मोहन भाटी, नगर परिषद आयुक्त जब्बर सिंह उपस्थित रहे तथा समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण ब्लॉक स्तरीय वीसी के माध्यम से उक्त बैठक में उपस्थित रहे।