लाडनूं सहित सभी चिकित्सालयों में मरीजों को उनकी जांच-रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराएं- कलेक्टर असावा,
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
डीडवाना (kalamkala.in)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया। बैठक में सुरक्षित प्रसव व प्रसूताओं की देखभाल के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस दौरान एएनसी जांच न्यून पाये जाने वाले संस्थानों पर प्रसूताओं की जांच कर समय पर रिर्पोट फीड करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर असावा ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत चिकित्सा संस्थाओं पर की जाने वाले नि:शुल्क जांच की प्रगति जानकर सभी संस्थानों पर स्वीकृत जांचें करने के निर्देश दिए। साथ ही नवाचार के तहत जिस तरह जिला चिकित्सालय डीडवाना में जांच रिपोर्ट ऑनलाईन दी जा रही है, उसी तरह कुचामन, नावां, परबतसर, लाडनू, मकराना के चिकित्सालयों में भी ऑनलाईन रिपोर्ट मरीज तक पहुंचाने के सम्बंध में निर्देश दिए गए। बैठक में आभा आईडी का लक्ष्य अभियान चलाकर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हों
सभी चिकित्सा संस्थानों पर दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने व समय-समय पर भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार चौधरी के साथ जिले के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।