मंगरासर में 111 जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कम्बल, कंवरीलाल ढाका का सराहनीय सेवाकार्य
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती मंगरासर गांव के जरूरतमंद और निचले तबके के लोगों को गर्म कम्बल भेंट कर उन्हें सर्दी से बचाने सामना करने में सहायक बने कंवरीलाल ढाका को गांव के जरूरतमंद लोगों ने जीभर कर आशीर्वाद प्रदान किए। चूरू जिले के अंतिम छोर पर बसे इस मंगरासर ग्राम में निम्बी जोधां के युवा व्यवसायी कंवरीलाल ढाका (मंगरासर) ने धर्मपत्नी हेमलता चौधरी के हाथों 111 ब्लैंकेट भेंट किए गए। कम्बल लेकर गांव के लोगों ने कंवरीलाल ढाका को सदैव परोपकार और परमार्थ की भावना बनाए रखने और सदैव तरक्की देने के लिए आशीर्वाद दिया।