महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल का निर्माण कार्य शुरू,
विधायक कोष से नगर पालिका को मिली थी 5 लाख की स्वीकृति
लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी पत्रकार)। यहां पंचायत समिति के सामने महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह जानकारी देते हुए फुले ब्रिगेड युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज राकसिया ने बताया 13 अप्रैल को समाजसेवी आनंद कुमार बागड़ी की 9वीं पुण्यतिथि आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उक्त सर्किल की घोषणा की थी तथा पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक कोष से सर्किल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर नगर पालिका की ओर से सर्किल का निर्माण कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामनिवास कुमावत, समाजसेवी भामाशाह गिरधारी लाल राकसिया, रामगोपाल राकसिया, फुले ब्रिगेड के नेछवा तहसील अध्यक्ष दीनदयाल चुनवाल, ताराचंद सेठों की कोठी, राकेश टांक, भागीरथ गौड़, दिनेश गौड़, दीपचंद जाजम सामाजिक कार्यकर्ता संजीव भानुका, माटी कला बोर्ड के सदस्य बगड़ी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमावत,क्षश्याम सुंदर गौड़, जितेंद्र टांक, सुरेश गौड़, बाबूलाल गौड़ सहित प्रबुद्ध जन मौजूद थे।