Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

लाडनूं की सबसे बड़ी समस्या बस स्टेंड पर जल भराव के हल के लिए लम्बे समय तक संघर्ष से मिली पार्षद सुमित्रा आर्य को सफलता, निरन्तर अथक प्रयासों और लोगों के विरोध-अवरोधों से बेपरवाह होकर समस्या के हर पहलु पर गौर करते हुए बनाया अपने संघर्ष को सफल

लाडनूं की सबसे बड़ी समस्या बस स्टेंड पर जल भराव के हल के लिए लम्बे समय तक संघर्ष से मिली पार्षद सुमित्रा आर्य को सफलता,

निरन्तर अथक प्रयासों और लोगों के विरोध-अवरोधों से बेपरवाह होकर समस्या के हर पहलु पर गौर करते हुए बनाया अपने संघर्ष को सफल

लाडनूं (kalamkala.in)। अगर किसी में लगन हो और किसी काम को लेकर उसे पूर्ण करने की अदम्य भावना हो तो फिर कोई काम उसके लिए असंभव नहीं रहता। यहां बस स्टेंड पर गंदगी और कीचड़ के कारण लम्बे समय से बनी हुई बदहाली की सुध जब नगर पालिका के किसी भी अधिकारी और शहर के किसी राजनेता या जन प्रतिनिधि ने नहीं ली, तो पार्षद सुमित्रा आर्य ने उसे दुरुस्त करवाने की ठान ली। बस स्टेंड की हालत सुधारने का बीड़ा लेकर वे क्षेत्र के हर अधिकारी तक पहुंची और इस मसले को लेकर सतत् आवाज उठाती रही और सामने आने वाली हर समस्या का निपटारा एक-एक करके करवाती रही। नतीजतन आज बस स्टेंड का साफ-सुथरा स्वरूप सामने आ ही चुका है।

वर्चुअल लोगों की दुनिया भी सिर्फ वर्चुअल ही

कतिपय लोग जिन्होंने कभी इस समस्या की तरफ नजर उठा कर भी नहीं देखा, उन्होंने इस सब का विरोध करने की लगातार चेष्टाएं की, लेकिन ऐसे लोग केवल सोशल मीडिया तक सीमित होते हैं। उनका अस्तित्व वर्चुअल ही होता है, वे वास्तविकता से बहुत ही दूर होते हैं। ऐसे लोग हकीकत को जानते-देखते हुए भी जानबूझकर अनदेखा कर देते हैं। जिनको खबरों के चटखारे लेने की आदत होती है, वे झूठ के आवरण में लिपटी खबरों को ही पसंद करते हैं। ऐसे लोग सच्चाई से बहुत दूर रहते हैं।

बस स्टेंड व सुखदेव आश्रम के लिए निरन्तर किए गए अथक प्रयास

शहर की वरिष्ठतम पार्षद सुमित्रा आर्य ने बस स्टेंड पर और सुखदेव आश्रम जैन मंदिर के समक्ष जमा होने वाले पानी और कीचड़ की समस्या को उसके वास्तविक हालत, कारण और निवारण के साथ प्रशासन के समक्ष रखा, जिसे समझ कर नगरपालिका ने समस्या के स्थाई हल के लिए पार्षद सुमित्रा आर्य के सुझाव को मानते हुए वहां पर एक बोरवैल को स्वीकृत किया। फिर जोर देने पर उसका कार्यादेश ठेकेदार को देकर तत्काल काम करवाया। इस बोरवैल की खुदाई से लेकर पूरा तैयार होने तक अनेक झूठी शिकायतें तक की गई और इसके विफल होने की भविष्यवाणियां तक की जाने लगी। आखिर बोरवैल पूरा भी हो गया। बोरवैल में रही कुछ कमियों की तरफ भी पूरा ध्यान देकर सुमित्रा आर्य ने पीछे पड़ कर उनका समाधान करवाया। वहां पाईप लाईन में लीकेज के कारण पानी भरने की समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग के एक्सईएन से सम्पर्क कर उसका समाधान करवाया। बाद में भी वहां पानी लगातार आते रहने पर पास के टूटे हुए नाली के क्रोस की मरम्मत करवाई। आसपास के नाले-नालियों के भरे हुए कीचड़ व अवरोध हटवाए। इस प्रकार लगातार समस्या के पीछे लग कर उसके समाधान के लिए सुमित्रा आर्य ने अपना पूरा दमखम लगा दिया। फलत: बस स्टेंड पर पूरा चौक फिर से निखर आया।

रोज सफाई की तरफ पूरा ध्यान, नहीं होने दे रहे हैं पानी का भराव

हाल ही में बरसात के आने पर वहां पानी भर गया, हालांकि वह सुबह तक बोरवैल में समा चुका था, फिर भी कुछ लोगों ने रात को ली हुई फोटो को कॉपी-पेस्ट करते हुए अपने उल्टे-सीधे कमेंट करने शुरू कर दिए और अब तक किए गए कार्य पर पानी फेरने लगे। जबकि, बस स्टेंड पर और सुखदेव आश्रम के सामने पानी नहीं रहा। सुबह ही सफाईकर्मियों को लेकर पार्षद सुमित्रा आर्य और सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला पहुंच गए और वहां पर पूर्ण सफाई कर दी। सुखदेव आश्रम में दिगम्बर जैन समाज का धार्मिक आयोजन चल रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए पार्षद सुमित्रा आर्य, सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला और जमादार हरेंद्र कुमार इस ओर प्रतिदिन नियमित रूप से ध्यान दें रहे हैं और सफाईकर्मियों को ले जाकर बराबर सफाई करवा रहे हैं। यही वजह है कि बस स्टेंड और सुखदेव आश्रम के सामने का हिस्सा पूरी तरह से स्वच्छ नजर आने लगा है।

बस स्टेंड सहित सम्पूर्ण शहर के विकास की सोच

बस स्टेंड पर पानी की निकासी और बोरवैल में पानी समाने की गति बढ़ाने और समस्या को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में भी पार्षद सुमित्रा आर्य ने अपनी व्यापक सोच का विस्तार किया है और बस स्टेंड चौक की ऊंचाई मामूली बढ़ाने का प्रस्ताव नगर पालिका के सामने रखा है। उन्होंने अन्य कई पार्षदों का साथ लेकर इस सम्बंध में एक पत्र पालिकाध्यक्ष रावत खां को देकर नगर पालिका बोर्ड की बैठक बुलाई जाने और उसके एजेंडा में इन विषयों को शामिल कर पारित करवाने की मांग रखी है। इस पत्र में बताया गया है कि राहुगेट के बाहर अशोक स्तम्भ से लेकर संत तुलसीदास स्मारक चौराहे होते हुये सुखदेव आश्रम मंदिर तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य करवाये जाने पर विचार-विमर्श करना है। इससे बस स्टेंड की जल-भराव की समस्या हमेशा के लिए हल हो जाएगी और सबके लिए आवागमन और यातायात व्यवस्था भी ठीक हो जाएगी। इसके अलावा सब्जी मण्डी में कोटा स्टोन फर्श का निर्माण करवाये जाने, डम्पिग यार्ड के कचरे का समाधान करने, ग्राम पंचायत आसोटा की तरफ जा रहे गन्दे एवं वर्षा के पानी की समस्या, शहरिया बास के चौक का नाम का नामाकरण ‘कायम चौक’ रखे जाने एवं उक्त स्थान पर विकास कार्य करवाये जाने, कमल चौक व गौरव पथ पर ज्योतिबा फुले सर्किल एवं विश्वकर्मा सर्किल बनाये जाने, शीतला माता चौक पर अम्बेडकर सर्किल का निर्माण करने, लाडनूं चौराहा वाटर वर्क्स के पास शहीद स्मारक के बाहर शौचालय, टीन शैड एवं कुर्सिया इत्यादि कार्य करवाये जाने, मगरा बास दुर्जन सागर तालाब का सौन्दर्यकरण करवाये जाने तथा शहर की सफाई व्यवस्था पर विचार विमर्श के विषय भी शामिल किए गए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy