पार्षदों ने की नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक बुलाने की मांग,
एजेंडा के लिए विकास और समस्या समाधान सम्बंधी विषय सुझाए
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर के विभिन्न पार्षदों ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा को पत्र देकर नगर पालिका मंडल लाडनूं की साधारण सभा की बैठक आहूत किए जाने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि लम्बे समय से नगरपालिका मंडल लाडनूं की साधारण सभा की बैठक नहीं हुई है। अतः पार्षदों की मांग कै अनुसार अतिशीघ्र नगर पालिका बोर्ड की एक बैठक बुलाई जाए। पत्र में इस प्रस्तावित बैठक के एजेंडा विषय भी इन पार्षदों ने अंकित किए हैं। बैठक के एजेंडा में शामिल किए जाने वाले विषयों में बताया गया है कि लाडनूं के डम्पिंग यार्ड की समस्या के समाधान के लिए उसके पश्चिम तरफ एक कचरा संग्रहण केन्द्र का निर्माण कराया जाकर सारा कचरा खान में डालने की व्यवस्था की जानी चाहिए। शहर का जो गंदा पानी ग्राम पंचायत आसोटा की तरफ जा रहा है, उसकी समस्या के समाधान के लिए चर्चा करनी, राहूगेट के बाहर अशोक स्तम्भ से लेकर संत तुलसीदास स्मारक चौराहे को लेते हुए सुखदेव आश्रम मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य करवाया जाने बाबत विचार करना, क्योंकि यह पूरा मार्ग उबड़-खाबड़ है और वाहन चालक, यात्रियों व राहगीरों को भारी परेशानी होती है। इसके अलावा सब्जी मंडी में कोटा स्टोन का फर्श निर्माण करना और अन्य विकास कार्य करवाना, शहरिया बास के चौक का नाम ‘कायम चौक’ रखे जाने एवं अन्य विकास कार्यों पर विचार तथा कमल चौक और गौरव पथ पर महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल एवं विश्वकर्मा सर्किल बनाए जाने पर विचार किया जाना प्रस्तावित किए गए हैं। इस पत्र पर पार्षद सुमित्रा आर्य, सुरेन्द्र जांगिड़, मोहन सिंह चौहान, अनिल सिंघी, मंजू रैगर, इस्लाम सिलावट, वसीम अकरम, अयूब खान, रूखसार बानो, बाबूलाल, अफसाना, अंजुम बानो, बाबूलाल आदि करीब दो दर्जन से अधिक पार्षदों ने हस्ताक्षर किए हैं।