Download App from

Follow us on

लाडनूं के निम्बी जोधां में एक व्यक्ति की लाश मिली, लोगों में वारदात को लेकर गुस्सा, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया, शीघ्र ही होगी हत्यारों की गिरफ्तारी, #शाम को घर आए चैनाराम को फोन करके बुलाया वापस, डायमंड होटल के पीछे सुबह मिली लाश, मृतक के गले में बंधा था तौलिया, उसे खेत की फैसिंग के कंटीले तारों में बांधा, मृतक के कपड़ों, पैरों व शरीर पर था खून#

लाडनूं के निम्बी जोधां में एक व्यक्ति की लाश मिली, लोगों में वारदात को लेकर गुस्सा,

पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया, शीघ्र ही होगी हत्यारों की गिरफ्तारी,

#शाम को घर आए चैनाराम को फोन करके बुलाया वापस, डायमंड होटल के पीछे सुबह मिली लाश, मृतक के गले में बंधा था तौलिया, उसे खेत की फैसिंग के कंटीले तारों में बांधा, मृतक के कपड़ों, पैरों व शरीर पर था खून#

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां एक व्यक्ति के मर्डर की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। शनिवार को दिन उगते ही सब जगह यही चर्चा होने लगी। पता चला कि निम्बी जोधां में एक खेत में तारबंदी के पास एक व्यक्ति को मार कर डाल दिया गया है। इस बारे में पता करने पर जानकारी मिली कि निम्बी जोधां में एक होटल के पीछे की तरफ एक खेत की तारबंदी के पास मृत अवस्था में एक व्यक्ति के मिलने पर वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने देखा कि मृतक व्यक्ति के गले में एक तौलिया बांधा हुआ था और तौलिया का एक छोर तारबंदी में भी अटकाया हुआ था। मृत की पहचान निम्बी जोधां निवासी चैनाराम मेघवाल (54) के रूप में हुई। वह एक मजदूर था। मौके पर आई पुलिस को लोगों ने हत्या का संदेह जताया और घटना का घोर विरोध किया। लोगों ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

पुलिस अधिकारियों ने की लोगों से समझाईश और शव को पोस्टमार्टम करवाया

पुलिस ने मृतक के शव को लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में लाकर मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों की अनुमति से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। चिकित्सालय परिसर में भी बड़ी संख्या में लेग एकत्र हो गए। सबकी मांग हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने की थी। अस्पताल में श्री आनन्द परिवार सेवा समिति के मंत्री नन्दकिशोर स्वामी, दलित नेता कालूराम गैनाणा, हरिराम मेहरड़ा एडवाकेट आदि भी जमे रहे। वहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, थानाधिकारी रामनिवास मीणा एवं जाप्ता पहुंच गए और लोगों से समझाईश की तथा कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ की। इस मामले के बारे में मृतक के पृत्र पर्वतलाल मेहरा पुत्र चेनाराम मेघवाल निवासी निम्बीजोधा ने एक लिखित रिपोर्ट पुलिस को देकर गत रात्रि में अपने पिता के साथ मारपीट करके हत्या करने का आरोप अज्ञात लोगों पर लगाया है तथा पिता के हत्यारों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है।

शाम को घर लौटे चैनाराम को फोन कर बुलाया और मार डाला गया

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। रिपोर्ट में वारदात के बारे में पर्वतलाल द्वारा बताया गया है कि उसके पिता चैनाराम 23 अगस्त को शाम करीब 8 बजे घर आ गए थे। उन्हें किसी ने फोन करके उन्हें वापिस बुलाया। वे रात्रि करीब 9 बजे घर से वापस बाहर चले गए। पूछने पर बताया कि वे डायमण्ड होटल जा रहे हैं। इसके बाद वे देर रात्रि तक भी वापस नहीं लौटे। रात्रि में इधर-उधर पूछताछ भी की, लेकिन उन्हें उनके बारे में कोई पता नही चला। 24 अगस्त शनिवार को सुबह 6.30 बजे किसी व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि डायमण्ड होटल के पीछे उनकेे पिता चेनाराम खेत में तारबंदी सेे तौलिए से लटके हुए हैं। इस पर वह अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचा, तो देखा कि उसके पिता के शर्ट, पैरों व शरीर पर खून के निशान लगे थे और वे मृत अवस्था में थे।

फोन काॅल कर बुलाने वालों का पता लगा

जानकारी मिली है कि मृतक चैनाराम को फोन करके बुलाने वाले दो लोगों की पहचान कर ली गई है। उनके नाम भी पुलिस के पास हैं। डायमंड होटल के संचालक व वहां काम करने वाले लोगों आदि से भी इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। मृतक चैनाराम को मारने के बाद वहां खेत की फैसिंग के पास बनी छोटी दीवार पर बैठा कर गिरने से बचाने के लिए गले में तौलिया लगा कर उसे कंटीले तारों में फंसा कर तारों के पिलर के पास टिकाया गया था। इस प्रकार की यह हत्या समूचे लाडनूं क्षेत्र में हत्या चिंताजनक है। हत्यारों ने अपने दुस्साहस का परिचय दिया था। कालूराम गैनाणा ने इस हत्या के मामले में पुलिस से अविलम्ब गिरफ्तारियों की मांग की है। इसी प्रकार की मांग दलित नेता व एडवाकेट हरिराम मेहरड़ा ने भी की है। श्री आनन्द परिवार सेवा समिति के मंत्री नन्दकिशोर स्वामी भी चैनाराम के हत्यारों की गिरफ्तारी व मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस जांच कार्य में कोई कोताही नहीं बरत रही है और पूछताछ के बाद शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की पूरी संभावना है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy