करंट बालाजी चौराहे पर सर्किल या पुलिया बनाने की मांग और नगर पालिका में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया,
लाडनूं में राजेन्द्र सिंह राठौड़ का किया गया भावभीना स्वागत, कार्यकर्ता करंट बालाजी चौराहा पर उमड़े
लाडनूं (kalamkala.in)। भाजपा नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ का यहां लाडनूं में करंट बालाजी चौराहा पर श्री आनंद परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह सांवराद व पार्षद सुमित्रा आर्य, समिति के कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया के नेतृत्व में भावभीना स्वागत किया गया। राठौड़ डीडवाना से सुजानगढ़ किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ ओबीसी नेता दौलतराम पैंसिया भी थे। इस अवसर पर लाडनूं की कुछ ज्वलंत समस्याओं पर भी बात की गई।
खुले भ्रष्टाचार के बारे में बताया
इस अवसर पर मंजीतपाल सिंह, पार्षद सुमित्रा आर्य व जगदीश यायावर ने राजेन्द्र सिंह राठौड़ को करंट बालाजी चैराहे पर आएदिन होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों के बारे में जानकारी दी और वहां पर सरकार से सर्किल, ओवर ब्रिज या अंडर पास बनवाने और रोड पर डिवाइडर बनाने की मांग की। पार्षद संदीप प्रजापत ने राठौड़ को लाडनूं नगर पालिका में व्याप्त खुले भ्रष्टाचार के बारे में बताया और उसकी जांच और दोषियों को दंडित करने का मुद्दा उठाया। राठौड़ ने उन पर कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह, कार्यक्रम सचिव आरके सुरपालिया, पार्षद सुमित्रा आर्य, संदीप प्रजापत, पूर्व पार्षद नारायण लाल शर्मा, नेमाराम भानावत, पवन कुमार अग्रवाल, गुलाबचंद चौहान, जगदीश यायावर, श्री आनंद परिवार सेवा समिति के उपाध्यक्ष मुराद खान इंडियन, सदस्य धर्मेंद्र सांवराद, पार्षद संदीप प्रजापत, कैप्टन छतरसिंह सोलंकी, पार्षद मोहन सिंह चौहान, पूरन सिंह झेकरिया, पूर्व सरपंच भंवरसिंह श्यामपुरा, राजेन्द्र कुमार चोटिया, भैरू शर्मा बालसमंद, बाबूदान चारण, अशोकसिंह ढिगसरी, असलम खान, दुर्गादान चारण, आजाद सिंह, केडी चारण आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।