महावीर इंटरनेशनल की डीडवाना शाखा का गठन, राजेन्द्र पटवारी बने अध्यक्ष और विशाल सिखवाल महामंत्री बने
डीडवाना (kalamkala.in)। सामाजिक सेवार्थ गठित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गठित महावीर इन्टरनेशनल की डीडवाना की स्थानीय शाखा का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र प्रसाद पटवारी को और उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र गौड़, महामंत्री विशाल सिखवाल, मन्त्री विनोद मरोठिया, कोषाध्यक्ष मनोज ध्यावाला तथा डायरेक्टर जगदीश प्रसाद तिवारी को बनाया गया। नवगठित डीडवाना शाखा के इन पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी वीर श्याम सुंदर जालान अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन -2, वीर नागरमल जांगिड़ जॉन चेयरमैन जॉन सीकर-झुंझुनू, वीर महेश कुमार मूंड रीजनल सचिव रीजन- 2, वीर डॉक्टर एसएन शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय डिप्टी डायरेक्टर मेंबरशिप ग्रोथ एवं सेंटर डेवलपमेंट रीजन- 2 ने की। इस अवसर पर बताया गया कि पिछले 50 वर्षों से देश के अनेक स्थानों पर समाज सेवा में कार्यरत यह सेवा संगठन महावीर इंटरनेशनल अपनी स्वर्णिम यात्रा के तहत गोल्डन जुबली मना रहा है। प्राणी मात्र की सेवा में समर्पित महावीर इंटरनेशनल ने गत पचास वर्षों से अनवरत रूप से सेवा कार्य करते हुए अनेक नये आयाम स्थापित किये हैं। इस मौके पर राकेश लदनिया, राम अवतार सारडा, महेश कुम्पावत,फारूक गौरी, सुरेश अग्रवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।