सम्पर्क पोर्टल पर हुई शिकायतों का निस्तारण 7 दिनों में करने के निर्देश,
जिला कलक्टर बाल मुकुन्द असावा ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा द्वारा ली गई जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिले की तमाम व्यवस्थाओं बिजली, पानी एवं चिकित्सा एवं अन्य मुद्दों को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में ई-फाइल एवं सम्पर्क की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों का सात दिवस में निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
नलकूपों पर 28 जून से पहले बिजली कनेक्शन हों
बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया कि जिले में ग्रीष्म आपातकाल हेतु कुल 37 नलकूप स्वीकृत हुए जिनके विरूद्ध वर्तमान में 35 नलकूप ड्रिल किये जाकर 32 नलकूप स्थापित किये जा चुके हैं। साथ ही अवगत करवाया कि ग्रीष्म आपातकाल हेतु स्वीकृत 28 हेण्डपम्पों के विरूद्ध समस्त हैण्डपम्प ड्रिल किए जाकर स्थापित किए जा चुके हैं। जिला कलक्टर द्वारा डिस्कॉम के अधिकारियों को 18 नलकूपों के बकाया विद्युत कनेक्शनों को 28 जून से पूर्व करने बाबत निर्देशित किया गया।
खराब ट्रांसफार्मर 24 से 48 घंटों में ठीक किए जावें
बिजली विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि विद्युत लाईनों में होने वाले फॉल्ट एवं खराब होने वाले ट्रांसफार्मरों को 24-48 घण्टे के भीतर ही सही किया जावे। विभिन्न श्रेणी के लंबित विद्युत कनेक्शनों के विरूद्ध आवेदन प्राप्त होने के बाद आगामी 7 दिवस में डिमाण्ड नोट जारी किया जावे तथा विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं।
मातृत्व वंदना योजना के 1191 आवेदन दो दिनों में निस्तारित किए जाएं
बैठक के दौरान उड़ान योजना की समीक्षा की गई तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए कि योजनान्तर्गत्त वितरित किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जावे, ताकि महिला एवं बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सके। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनान्तर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारियों के स्तर पर लंबित 460 एवं महिला पर्यवेक्षक के स्तर पर लम्बित 731 आवेदनों का आगामी 2 दिवस में शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
ये सब अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजूराम, अधीक्षण अभियंता (जन स्वा. एवं अभि. विभाग) जेके चारण, भरत मीणा (प्रोजेक्ट), अधीक्षण अभियंता (अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) मूलचंद वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. नरेन्द्र एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।