औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धि और शिकायतों के निवारण के लिए दिए निर्देश,
जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने व्यापार मंडल प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक ली
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने उद्योग विभाग की जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2022 की जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक बुधवार को ली। बैठक में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने, ओद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों पर ब्रेकर बनवाने, रोड़ लाईट लगवाये जाने संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए। साथ ही राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2022 के तहत विभिन्न ओद्योगिक ईकाइयों द्वारा विद्युत शुल्क, स्टाम्प ड्यूटी पुनर्भरण, ब्याज अनुदान, इन्वेस्टमेंट सब्सिडी, मण्डी शुल्क इत्यादि में छूट हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला स्तरीय छानबीन समिति के तहत निस्तारण किया गया। बैठक के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बजरंग सांगवा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता मूलचंद वर्मा, नगरपरिषद आयुक्त झब्बर सिंह, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग देवेन्द्र कुमार एवं विभिन्न व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।