5 से 10 साल पुराने लम्बित राजस्व वादों एवं रास्तों के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश,
जिला कलक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर बाल मुकुन्द असावा द्वारा सोमवार 23 जनवरी को जिला कलक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के समस्त बैठक ली गई। बैठक में राजस्व न्यायालय में विचाराधीन 5 से 10 वर्ष पुराने प्रकरणों में नियमित सुनवाई करने एवं रास्तों संबंधित मामलों का निर्धारित अवधि में निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, कृषि भूमि के रूपान्तरण प्रकरण, राजकीय भूमि पर अतिक्रमणों को चिह्नित कर हटाने के संबंध में निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय अधिकारियों से केन्द्र व रराज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं वंचित पात्र लाभार्थियों को चिन्हिनीकरण कर योजना का लाभ दिलाने एवं विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाकर यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना श्योराम वर्मा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन रविन्द्र कुमार के साथ जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एव नायब तहसीलदार उपस्थित रहें।