Download App from

Follow us on

लाडनूं में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2024 के अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रतियेागिताओं का आयोजन, 13 विद्यालयों के बच्चों ने लिया भाग, कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में 12 प्रतियोगिताएं आयोजित

लाडनूं में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2024 के अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रतियेागिताओं का आयोजन,

13 विद्यालयों के बच्चों ने लिया भाग, कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में 12 प्रतियोगिताएं आयोजित

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां पहली पट्टी स्थित ऋषभ द्वार भवन में शुभ वेंचर्स मुम्बई के प्रयोकत्व में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2024 का आयोजन किया गया। व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण की दिशा में इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र की 13 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एकल गायन, सामूहिक गायन भाषण, निबंध, चित्रकला, कविता का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रांति चंद्र बोरड़ ने की। विशिष्ट अतिथि कैप्टन प्रभु सिंह एवं संरक्षक आनंद प्रकाश त्रिपाठी रहे। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता कि विधिवत घोषणा अध्यक्ष शुभकरण बैद, संरक्षक शांतिलाल बैद ने की। इस कार्यक्रम के प्रायोजक राकेश कठोतिया शुभ वेंचर्स मुंबई हैं, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना संदेश भी भेजा। सभी 12 प्रतियेागिताएं 3 घंटे की समयावधि में सम्पन्न करवाई गई। प्रतियोगिता में सभी कार्यक्रमों का आयोजन समयबद्ध एवं सही मूल्यांकन के साथ किया गया।

प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे विद्यार्थी व विद्यालय

प्रतियेागिता में कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों प्रतिभागियों सम्मानित किया गया। कनिष्ठ वर्ग में आयोजित प्रतियोगिताओं में कविता में प्रथम स्थान पर मंगलपुरा स्कूल से खुशी टाक रही। निबंध में बचपन स्कूल से परीक्षित, चित्रकला में वृंदा फाउंडेशन की कृष्णा प्रजापत, समूह गान में आदर्श विद्या मंदिर तथा एकल गायन में सत्यम शिक्षण संस्थान का अनुरंजन प्रथम रहा। वरिष्ठ वर्ग में हुई प्रतियेागिताओं में कविता में प्रथम स्थान पर लाड मनोहर बाल निकेतन की हर्षिता बोथरा रही। निबंध में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा की अनुष्का, चित्रकला में़ आदर्श विद्या मंदिर की निहारिका जांगिड, समूह गायन में आदर्श विद्या मंदिर, एकल गायन में आदर्श विद्या मंदिर का रितु स्वामी और भाषण में वृंदा फाउंडेशन स्कूल जसवंतगढ़ की विदिशा जैन रही।

इन सबकी रही उपस्थिति

प्रतियोगिता के निर्णायकों में लक्ष्मीपत सोनी, अशोक दाधीच, रामेश्वर सुंठवाल, राज कोचर, राजश्री भूतोड़िया, चंदा कोचर, दीक्षित जोशी व नीता नाहर रहे। सभी निर्णायकों का सम्मान समिति की बहनों ने किया। प्रारम्भ में प्रतियोगिता के क्षेत्रीय संयोजक नवीन नाहटा ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। अणुव्रत गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सेवा केंद्र व्यवस्था प्रमुख साध्वीश्री प्रमिला कुमारी ने मंगल उद्बोधन प्रदान करके मंगल पाठ सुनाया। कार्यक्रम में राजू पगारिया, संगीता नाहर, आलोक कोठारी, संपत मोदी, शिवशंकर बोहरा अंजू बोकडिया, विनोद बोकडिया, अनीता चैरडिया, राजेश नाहटा, विनीत बोथरा, मीनाक्षी दुगड़, प्रेम बैद, हड़मान शर्मा, भंवरलाल वर्मा, विजयसिंह बैद, रूबल जैन, जवरी बाई कमला चोरड़िया आदि उपस्थित रहे। सभी स्कूलों के शिक्षकों व अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम क संयोजन पार्षद रेणु कोचर ने किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy