रेडियेशन के डर से लोगों में मोबाईल टॉवर लगाने का भारी विरोध फिर मुखर हुआ,
एसडीएम को ज्ञापन दिया, काम नहीं रुकने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। स्थानीय तेलीरोड गली नंबर 6 में एक निजी मकान की छत के ऊपर मोबाइल टावर लगवाने को लेकर गुस्साए मौहल्ले वासियों ने पिछले तीन दिनों से लगातार विरोध के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों ने एकत्र होकर यहां उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय निवासी मोहम्मद बाबू, हजरत मलनस आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए उन्हें बताया कि तेलीरोड घनी आबादी का क्षेत्र है। मोबाईल टावर लगाने से यहां आस-पास में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर रेडिएशन का दुष्प्रभाव पड़ेगा। गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर भी टॉवर की विकिरणों का दुष्प्रभाव पड़ेगा। साथ ही आंधी-तूफान की हालत में इस टावर के गिर जाने की संभावनाएं भी रहती है और इससे यहां बड़ी जनहानि होने की आशंकाएं भी बनी हुई रहेगी। लोगों ने ज्ञापन में टावर का काम बंद नहीं करने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व मोहल्ले में टावर लगाने का जमकर विरोध हुआ तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया था। सोमवाल को ज्ञापन देने वालों में बाबू हजरत, नसीम बानो, हीना, समरीन, मेराज, मदीना, सूफियाना, नजमा, नीलोफर, नौशाद बलखी, अकरम, मोहम्मद असलम, दिलशाद, जाकिर, फिरोज, मिराज, नजमा, सलीम, जाकिर हुसैन, अख्तर हुसैन, रजिया, शाहबाज, शाहनवाज, शौकत अली, जमील, मोहम्मद हसन, साजिद, हजरत, राजा आदि मौजूद रहे।