लाडनूं शहर और खानपुर में 21 सितंबर शनिवार को साढ़े चार घंटा बिजली बंद रहेगी
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां अजमेर विद्युत वितरण निगम के छिपोलाई स्थित जीएसएस में आवश्यक मेंटिनेंस का कार्य होने के कारण 21 सितंबर शनिवार को साढ़े चार घंटा बिजली बंद रखी जाएगी। सहायक अभियन्ता राकेश कुमार मीणा ने बताया कि छिपोलाई जी.एस.एस पर आवश्यक रखरखाव व दुरुस्तीकरण का कार्य किए जाने से शनिवार को सुबह 7.30 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसके कारण जैन विश्व भारती, पट्टी एरिया, कालीजी का चौक, तेली रोड, रैगर बस्ती, स्टेशन रोड, कुम्हारों का बास, शिव मंदिर, जोरावरपुरा, विश्वनाथपुरा रोड, शहररिया बास, गोपालपुरा रोड, नाहर कॉलोनी, आदर्श स्कूल एरिया, जावा बास, विश्वनाथपुरा रोड, खानपुर आदि एरिया की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।